Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने दुनिया के लिए बंद किया मदद का दरवाजा, अब युद्ध से लेकर अन्य तरह की सभी सहायताएं ठप

ट्रंप ने दुनिया के लिए बंद किया मदद का दरवाजा, अब युद्ध से लेकर अन्य तरह की सभी सहायताएं ठप

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन समेत अन्य देशों को एक और बड़ा झटका दिया है। अमेरिकी मंत्रालय ने दुनिया के विभिन्न देशों को युद्ध से लेकर अन्य मद में दी जाने वाली सभी नई आर्थिक सहायताओं पर रोक लगा दी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 25, 2025 12:02 IST, Updated : Jan 25, 2025 12:02 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों के लिए मदद का दरवाजा पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे पूरी यूक्रेन समेत अन्य देशों में खलबली मच गई है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मानवीय खाद्य कार्यक्रमों और इजरायल व मिस्र को मिलने वाली सैन्य सहायता को छोड़कर बाकी दुनियाभर में लगभग सभी विदेशी सहायता कार्यक्रमों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है।

ट्रंप के मंत्रालय के इस आदेश के बाद दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार प्रशिक्षण और अन्य कार्यों से जुड़ीं अनगिनत परियोजनाएं रुकने का खतरा बढ़ गया है। अमेरिका इन विदेशी परियोजनाओं के लिए सबसे ज्यादा मदद मुहैया कराता है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह उन सहायता कार्यक्रमों को समाप्त करने की शुरुआत है, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी हित में नहीं मानते। दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों को भेजे गए इस आदेश में नए सरकारी खर्च पर रोक लगा दी गई है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ये कार्यक्रम तभी तक जारी रहेंगे जब तक उनके पास पूर्व में जारी धनराशि उपलब्ध रहेगी।

युद्ध से लेकर अन्य सभी सहायताएं ठप

ट्रंप के आदेश के तहत विभिन्न देशों को दी जाने वाली युद्ध से लेकर अन्य गैर-जरूरी नई सहायताओं पर रोक लगा दी गई है। इस रोक के दौरान विदेश मंत्रालय इस बात की समीक्षा करेगा कि अमेरिकी सहायता से चलने वाले हजारों कार्यक्रमों में से कौन से कार्यक्रम जारी रखे जा सकते हैं। मंत्रालय के आदेश में उस कार्यकारी आदेश के क्रियान्वयन का उल्लेख है, जिस पर ट्रंप ने सोमवार को हस्ताक्षर किए थे। शुक्रवार के आदेश ने मानवीय अधिकारियों को विशेष रूप से निराश किया, क्योंकि इसमें स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को नयी वित्तपोषण रोक से बचाने के लिए कोई छूट नहीं दी गई है। (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement