Friday, March 29, 2024
Advertisement

Snake in Toilet: टॉयलेट के कमोड में छिपा था सांप, पुलिस ने निकाला बाहर

घर का एक सदस्य जब टॉयलेट करने के लिए वॉशरूम में घुसा तो उसे कमोड के अंदर एक सांप नजर आया।

Vineet Kumar Singh Written By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: September 20, 2022 21:49 IST
Snake in Toilet, Snake in Toilet Commode, Snake in Commode, Snake in Commode Rescued- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/EUFAULAPOLICE कमोड में छिपा हुआ था सांप।

Highlights

  • वॉशरूम के कमोड में सांप छिपा हुआ था।
  • सांप को निकालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
  • पुलिस ने सांप को सुरक्षित जगह छोड़ दिया।

न्यूयॉर्क: दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें सांपों को देखते ही पसीने छूटने लगते हैं। सच्चाई यह है कि अधिकांश सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन फिर भी सांपों से दुनिया की एक बहुत बड़ी आबादी को डर लगता है। सांप और इंसानों का रिश्ता भी सदियों पुराना है, और यह अक्सर इंसान के आसपास अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं। ऐसे में क्या हो अगर आपको पता चले कि आपके बाथरूम में कोई सांप छिपा है और वह भी कमोड के अंदर ! जाहिर सी बात है, ऐसी हालत में कोई भी डर जाएगा।

सांप को निकालने के लिए बुलाई गई पुलिस

अमेरिका के अलाबामा में भी एक घर में कुछ ऐसा ही हुआ। घर का एक सदस्य जब टॉयलेट करने के लिए वॉशरूम में घुसा तो उसे कमोड के अंदर एक सांप नजर आया। अब ऐसे में टॉयलेट किसे याद रहता! घर के लोगों ने जल्द से जल्द पुलिस को बुलाना ठीक समझा और कुछ देर बाद पुलिस आ भी गई। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने सांप को कमोड से बाहर निकाला और उसे बाहर उचित जगह पर ले जाकर छोड़ दिया।


‘खतरनाक नहीं था कमोड में छिपा सांप’
इस पूरे मामले के बारे में बताते हुए यूफॉला पुलिस डिपार्टमेंट (Eufaula Police Department) ने कहा कि जब उनके अफसरों को इस बारे में खबर मिली तब डे शिफ्ट चल रही थी। डिपार्टमेंट ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'हमें कभी नहीं पता होता है कि लोग हमें किसलिए कॉल करने वाले हैं। हालांकि यह सांप खतरनाक नहीं था। यह एक रैट स्नेक था जिसे अब उचित जगह पर छोड़ दिया गया है।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement