Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Assembly Election 2025 Date: दो चरणों में होगा बिहार का विधानसभा चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Bihar Assembly Election 2025 Date: दो चरणों में होगा बिहार का विधानसभा चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Bihar Assembly Election 2025 Date: बिहार में आज चुनावी बिगुल बजने वाला है। आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा करेगा।

Edited By : Khushbu Rawal, Amar Deep Published : Oct 06, 2025 10:28 am IST, Updated : Oct 06, 2025 05:36 pm IST

Bihar Assembly Election 2025 Date: बिहार में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस है जिसमें बिहार की सभी 243 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बिहार में दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि 15 नवंबर तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम 2 दिन के बिहार दौरे से कल ही दिल्ली लौटी है। 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों से बात की थी जिसमें जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी। 

Bihar Assembly Election LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 4:51 PM (IST) Posted by Amar Deep

    सात प्रदेशों में 11 नवंबर को उपचुनाव

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे, मतगणना 14 नवंबर को होगी।

     

  • 4:42 PM (IST) Posted by Amar Deep

    नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं नाम

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार के मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम जरूर देख लें। अब भी यदि उनका नाम छूट गया है, तो नामांकन से दस दिन पहले तक नाम जुड़वाया जा सकता है।

  • 4:41 PM (IST) Posted by Amar Deep

    बीएलओ से कर सकते हैं शिकायत

    सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार का कोई भी मतदाता कोई शिकायत होने पर ईसीआई नेट ऐप के माध्यम से बीएलओ से संपर्क कर उनसे बात कर सकता है, मतदाता 243 ईआरओ और पटना में सीईओ से भी संपर्क कर सकते हैं। मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।

  • 4:36 PM (IST) Posted by Amar Deep

    14 नवंबर को आएंगे नतीजे

    दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 

  • 4:34 PM (IST) Posted by Amar Deep

    दो चरण में होगा विधानसभा चुनाव

    बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न किया जाएगा। 6 नवंबर को पहला चरण, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 

  • 4:33 PM (IST) Posted by Amar Deep

    अंतिम दो चरण से पहले होगी डाक मतपत्रों की गणना

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग के अनुरूप और पारदर्शिता के लिहाज से तय किया है कि मतगणना में ईवीएम के अंतिम दो दौर से पहले डाक मतपत्रों की गिनती करना अनिवार्य होगा।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Amar Deep

    रंगीन होगी उम्मीदवारों की तस्वीर

    सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन होगी और क्रम संख्या का फॉन्ट बड़ा होगा। इससे प्रत्याशियों की पहचान आसान होगी।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Amar Deep

    रंगीन होगी उम्मीदवारों की तस्वीर

    सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन होगी और क्रम संख्या का फॉन्ट बड़ा होगा। इससे प्रत्याशियों की पहचान आसान होगी।

  • 4:30 PM (IST) Posted by Amar Deep

    मतदान केंद्र पर जमा कर सकते हैं मोबाइल

    सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नई व्यवस्था के तहत मतदाता मतदान कक्ष के ठीक बाहर अपने मोबाइल फोन जमा करा सकते हैं और मतदान करने के बाद वापस ले सकते हैं।

  • 4:26 PM (IST) Posted by Amar Deep

    घोड़े और नाव की ली जाएगी मदद

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 250 मतदान केंद्रों पर घोड़ों से पुलिस गश्त करेगी। इसके अलावा 197 मतदान केंद्रों पर मतदान दल नाव से यात्रा करेंगे।

  • 4:21 PM (IST) Posted by Amar Deep

    फर्जी खबरों पर बरती जाएगी सख्ती

    बिहार चुनाव पर सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों का सख्ती से मुकाबला किया जाएगा।

  • 4:19 PM (IST) Posted by Amar Deep

    हिंसा या धमकी की कोई गुंजाइश नहीं

    सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव में मतदाताओं और उम्मीदवारों को किसी तरह की धमकी की कोई गुंजाइश नहीं, एजेंसियों को हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Amar Deep

    मतदाताओं के लिए सुगम और सरल होगा चुनाव

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव न केवल मतदाताओं के लिए बहुत ही सुगम और सरल होंगे, न केवल कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी, बल्कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से होने वाले ये चुनाव सबसे अच्छे चुनाव परिलक्षित हों, ऐसी आयोग की मंशा है।

  • 4:16 PM (IST) Posted by Amar Deep

    चुनाव के लिए कुल 90712 पोलिंग स्टेशन पर होगा मतदान

    बिहार में इस बार चुनाव के लिए 90712 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें हर बूथ पर अवरेज 818 मतदाता मतदान करेंगे। शहरी इलाकों में 13911 पोलिंग स्टेशन, जबकि ग्रामीण इलाकों में 76801 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 

  • 4:13 PM (IST) Posted by Amar Deep

    बिहार चुनाव में 7.43 करोड़ वोटर होंगे शामिल

    बिहार विधानसभा चुनाव इस बार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। इसमें 3.92 करोड़ मतदाता पुरुष, जबकि 3.50 महिला मतदाता शामिल होंगी। वहीं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 1725 होगी।

  • 4:11 PM (IST) Posted by Amar Deep

    बिहार में 40 सीटें आरक्षित

    बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें 38 सीटें अनुसूचित जाति और 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Amar Deep

    थोड़ी देर में होगी चुनाव की तारीखों की घोषणा

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''आज हम बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों और इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियों की घोषणा करेंगे।''

  • 4:01 PM (IST) Posted by Amar Deep

    विज्ञान भवन पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और विवेक जोशी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए विज्ञान भवन पहुंचे।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Amar Deep

    NDA में सीट बंटवारे पर चल रही बात

    बिहार चुनाव के लिए NDA में सीटों के बंटवारे पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "सीटों के बंटवारे पर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की NDA के सभी दलों के बड़े नेताओं के साथ बात हो रही है। बहुत जल्द इस पर निर्णय हो जाएगा। हमारे सभी दलों का नेतृत्व इस पर सही निर्णय लेने में सक्षम है। हमारा लक्ष्य 200+ सीटें जीतने का है।"

  • 3:46 PM (IST) Posted by Amar Deep

    बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी: चंपई सोरेन

    चुनाव आयोग द्वारा आज बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने कहा, "पूरी चुनाव सूची जल्द ही जारी की जाएगी। बिहार में एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है। उम्मीद है कि बीजेपी इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।"

  • 3:27 PM (IST) Posted by Amar Deep

    AAP ने घोषित की प्रत्याशियों की लिस्ट

    बिहार में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

  • 3:19 PM (IST) Posted by Amar Deep

    मंत्री अशोक चौधरी ने दिया बयान

    चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले बिहार के मंत्री और जदयू नेता डॉ. अशोक चौधरी ने कहा, "चुनाव आयोग की टीम के यहां दौरे के बाद यह उम्मीद के मुताबिक है। जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी।"

  • 2:56 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बीजेपी-NDA के जंगल राज को खत्म करेंगे- अजय राय

    यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "राहुल गांधी का हर सिपाही ईमानदारी से काम करेगा। हम बिहार में उनके (भाजपा-एनडीए) जंगल राज को खत्म करेंगे।"

  • 2:33 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    चुनाव लड़ने की तैयारी में मैथिली ठाकुर?

    गायिका मैथिली ठाकुर की बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात हुई। मैथिली ठाकुर के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। वह दरभंगा की किसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

  • 2:14 PM (IST) Posted by Amar Deep

    यह तो होना ही है: तेजस्वी यादव

    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो होना ही है, जब घोषणा की जाएगी तो देखा जाएगा। वहीं पटना मेट्रो के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहा है तो ये सब होगा ही। 

  • 1:43 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    किसी भी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोटर्स

    बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है। इस बार बिहार चुनाव में बहुत ही चीजें ऐसी होंगे जिससे वोटर पहली बार रुबरु होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी बूथ पर बारह सौ से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। पहली बार वोटर बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे। पोलिंग सेंटर के 100 मीटर के बाहर पोलिंग एजेंट बैठ सकेंगे। EVM पर वोटर कैंडिडेट को अच्छे से पहचान सकें इसलिए प्रत्याशियों की कलर फोटो लगाई जाएगी।

  • 1:15 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    तैनात होंगी 500 से ज्यादा CAPF की कंपनियां

    बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की 500 से ज़्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिनमें 5,000 से ज्यादा जवान होंगे। इनमें से 121 कंपनियां CRPF की और लगभग 400 BSF की होंगी, साथ ही अन्य CAPFs की टुकड़ियां भी होंगी।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    साढे़ 3 घंटे बाद बजेगा बिहार चुनाव का बिगुल

    साढे़ तीन घंटे बाद बिहार चुनाव का बिगुल बज जाएगा। चुनाव आयोग शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा लेकिन सीट बंटवारे का पेच महागठबंधन से लेकर NDA दोनों तरफ फंसा हुआ है।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'NDA अपने CM चेहरे का ऐलान करें, उसके 2 घंटे बाद हम करेंगे'

    बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि बिहार इस बार बदलाव के लिए वोट करेगा। सरकार हमारे गठबंधन की बनेगी। आखिरी दिनों में जो घोषणाएं बिहार सरकार द्वारा की गई उसको जनता जानती है। ₹10000 जो महिलाओं को दिए गए वह लोन है बाद में महिलाओं को धमकाकर पीटकर वापस लिया जाएगा। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर वह बिहार की महिलाओं को ही ₹10000 क्यों दे रहे हैं यूपी और दूसरे राज्यों की महिलाओं को क्यों नहीं? एनडीए अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करें, उसके 2 घंटे बाद हम कर देंगे।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार 'जंगल राज' से 'मेट्रो राज' में बदल गया- शाहनवाज हुसैन

    बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ। सीएम नीतीश कुमार आज बिहार को ढेरों तोहफ़े दे रहे हैं। पटना मेट्रो का उद्घाटन हो रहा है। कई योजनाओं की शुरुआत हुई है। राजगीर में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बना है। हमने विकास करके दिखाया है। बिहार 'जंगल राज' से 'मेट्रो राज' में बदल गया है।"

     

  • 11:53 AM (IST) Posted by Amar Deep

    बेसब्री से इंतजार कर रही जनता: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर

    केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता इस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। चुनाव आयोग आज शाम तक चुनाव की तारीख की घोषणा कर देगा। बिहार की जनता पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए कार्यों को देख रही है। चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार, उनके कार्यों और बिहार के विकास और प्रगति को देखकर सर्वसम्मति से एनडीए उम्मीदवारों को वोट देगी और नीतीश कुमार को एक और मौका देगी।"

  • 11:29 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    JDU सांसद संजय कुमार झा ने क्या कहा?

    चुनाव आयोग द्वारा आज बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "हम इसका स्वागत करते हैं। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और जनता पिछले 20 वर्षों में बिहार में किए गए कार्यों के आधार पर वोट देगी। जनता ने डबल इंजन वाली सरकार को वोट देने का मन बना लिया है। राज्य के लोगों की सेवा करने का हमारा एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।"

  • 10:41 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    चुनाव के ऐलान से ठीक पहले पटना को मेट्रो का गिफ्ट

    नीतीश कुमार आज पटना को मेट्रो की सौगात भी देने वाले हैं। नीतीश कुमार आज मेट्रो के 4.3 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पटना मेट्रो का ये रूट पाटलिपुत्र ISBT से शुरू होकर भूतनाथ रोड तक जाएगी। आज 4.3 किलोमीटर लंबे जिस कॉरिडोर का उद्घाटन हो रहा है उसमें कुल तीन स्टेशन हैं।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    नीतीश आज जारी करेंगे महिला रोजगार की तीसरी किस्त

    चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक्शन में हैं।  आज बिहार महिला रोजगार योजना की तीसरी किस्त जारी करने वाले हैं। नीतीश 21 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे। अभी तक एक करोड़ महिलाओ के खाते में महिला रोजगार योजना की पहली किस्त ट्रांसफर हो चुकी है। पीएम मोदी ने 26 सितंबर को इस योजना की शुरुआत की थी।

     

  • 10:38 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कौन पार्टी कितने फेज में चाहती है चुनाव?

    चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों से बात की थी जिसमें जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी। 

    bihar election

    Image Source : INDIA TV
    बिहार चुनाव

  • 10:38 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कब कितने फेज में हुए चुनाव?

    बिहार में कब वोटिंग होगी, कितने फेज में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीज कब आएंगे? इसका पता आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चल जाएगा।  

    bihar election

    Image Source : INDIA TV
    बिहार चुनाव

  • 10:33 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

    शाम 4 बजे- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    5 नवंबर- पहले फेज की वोटिंग संभव

    15 नवंबर- हो सकती है काउंटिंग

    बिहार चुनाव- दो फेज में हो सकते हैं 

     

  • 10:30 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    NDA में सीट शेयरिंग पर अबतक नहीं बनी बात

    बिहार में आज चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा लेकिन अब तक किसी भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता नहीं हो पाया है। NDA और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर पिक्चर क्लियर नहीं हो पाई है। हालांकि महागठबंधन का दावा है कि सीट शेयरिंग को लेकर कल हुई बैठक में सब कुछ फाइनल कर लिया गया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement