Thursday, April 18, 2024
Advertisement

Bihar Coronavirus new Guidelines: बिहार में लगाया गया Night curfew, स्कूल-कालेजों 15 मई तक किए गए बंद

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ़्यू लगाने तथा स्कूलों और कालेजों को 15 मई तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

Nitish Chandra Reported by: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Updated on: April 18, 2021 23:42 IST
बिहार में लगाया गया Night curfew, स्कूल-कालेजों 15 मई तक किए गए बंद- India TV Hindi
Image Source : ANI बिहार में लगाया गया Night curfew, स्कूल-कालेजों 15 मई तक किए गए बंद

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कई बड़े फैसले लिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ़्यू लगाने तथा स्कूलों और कालेजों को 15 मई तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आवश्यक्तानुसार धारा 144 लागू करने का जिला प्रशासन को अधिकार दे दिया गया है।

बिहार में सरकारी कार्यालयों में एक तिहाई कर्मियों के साथ शाम पांच बजे तक ही कामकाज होगा, दुकानें/ मंडियां/ व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम छह बजे तक बंद हो जाएंगे। बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद रहेंगे। जिम, सिनेमा, पार्क 15 मई तक बंद रहेंगे। परिवहन, बैंकिंग, डाक, फायर, पुलिस, ई कॉमर्स की गतिविधियां प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। शैक्षणिक संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे, परीक्षाएं नहीं होंगी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब शाम 7 बजे की जगह शाम 6 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित, होम डिलीवरी होगी। लोग खाना ले जा सकते हैं। सार्वजनिक स्थल पर आयोजन पर रोक रहेगी, दाह संस्कार, विवाह, श्राद्ध पर रोक नहीं होगी। अंतिम संस्कार में 50 कि जगह अब 25 और विवाह में 250 की जगह 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। सब्जी मंडियों को नए स्थान पर सिलसिलेवार तरीके से खोलने की व्यवस्था होगी। 

रविवार (18 अप्रैल) को बिहार में कोरोना वायरस के 8690 नए पॉजिटिव केस मिले। पिछली बार की तरह कंटेन्मेंट जोन शहरी और ग्रामीण इलाकों में बनाने का निर्णय लिया गया है। RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट समय पर मिले। ऑक्सीजन की उपलब्धता कैसे हो इस पर भी निर्णय लिया गया है। रेमडीसीवीर का भी प्रबंध हो। जो बाहर हैं यदि उनको परेशानी है तो वे जल्दी से जल्दी आ जाएं। जितनी देर होगी उनको उतनी ही कठिनाई होगी। बाहर से आने वालों के लिये रोजगार की भी व्यवस्था होगी। अनुमंडल स्तर पर क्वारंन्टीन सेंटर की व्यवस्था होगी। चिकित्साकर्मियों को पिछली बार की तरह एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। आवश्यक सेवा से संबंधित विभागों के सरकारी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बिहार में नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा।

बिहार में कोरोना वायरस से 27 और की मौत, 8690 नए मामले आए सामने

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 324117 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में नौ, भागलपुर में चार, दरभंगा में दो तथा बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा एवं समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अबतक 1749 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में शनिवार अपराहन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस के 8690 नए मामले सामने आए । उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 2290 नये मरीज सामने आये हैं।

जानिए किस जिले में कितने नए मामले आए

संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों में गया में 753, सारण में 383, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353, सिवान में 248, पूर्वी चंपारण में 246, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में 237-237, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगेर में 230, सहरसा में 219, बक्सर में 204, पूर्णिया में 198, जहानाबाद में 197, रोहतास में 184, वैशाली में 171, नालंदा में 167, कटिहार में 148, भोजपुर में 130, समस्तीपुर में 128, नवादा में 122, मधुबनी में 117, खगड़िया में 106, कैमूर में 99, किशनगंज में 88, जमुई में 85, मधेपुरा में 83, शेखपुरा में 81, सुपौल में 80, अरवल में 77, लखीसराय में 75, सीतामढ़ी में 61 तथा दरभंगा एवं अररिया में 59-59 नये मामले सामने आए हैं।

बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 324117 तक पहुंच गयी है जिनमें से 277667 मरीज ठीक हुए हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में 3460 पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए । बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 100604 नमूनों की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 25246439 नमूनों की जांच की गयी है । बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44700 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ हेाने की दर 85.67फीसद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement