Thursday, May 16, 2024
Advertisement

देश में गाड़ियों की बिक्री अगस्त महीने में 6 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली: भारत में अगस्त में कार बिक्री 6.06 प्रतिशत बढ़ी। घरेलू वाहन उद्योग नए मॉडलों के साथ धीमी गति ही सही, वृद्धि की मार्ग पर अग्रसर है और कार बिक्री में यह लगातार 10वें

Agency Agency
Updated on: September 11, 2015 17:06 IST

scooters

इस बीच स्कूटरों की बिक्री हालांकि अगस्त माह में 15.66 प्रतिशत चढ़कर 4,27,165 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,69,323 इकाई थी। एचएमएसआई ने अगस्त माह में अपनी नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखी और कंपनी की बिक्री 13.33 प्रतिशत बढ़कर 2,46,791 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 2,17,751 इकाई थी। अगस्त माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.98 प्रतिशत घटकर 13,05,350 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 13,45,506 इकाई थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.58 प्रतिशत बढ़कर 52,198 इकाई रही। माथुर ने कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहन :एलसीवी: उद्योग के लिए भी चिंता का विषय हैं। सियाम ने कहा कि अगस्त 2015 में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9.01 प्रतिशत घटकर 29,182 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 31,518 इकाई थी।

ओडि़शा में कारें महंगी होंगी

ओडि़शा में कार खरीदना अब और महंगा हो जाएगा। राज्य सरकार ने निजी वाहन की खरीद पर लिए जाने वाले एकमुश्त कर की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्य सचिव जी सी पति ने कहा कि ओडि़शा मोटर वाहन कराधान कानून, 1975 में संशोधन का प्रस्ताव विधानसभा में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कानून में संशोधन से राज्य को 66 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement