Friday, May 17, 2024
Advertisement

देश में गाड़ियों की बिक्री अगस्त महीने में 6 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली: भारत में अगस्त में कार बिक्री 6.06 प्रतिशत बढ़ी। घरेलू वाहन उद्योग नए मॉडलों के साथ धीमी गति ही सही, वृद्धि की मार्ग पर अग्रसर है और कार बिक्री में यह लगातार 10वें

Agency Agency
Updated on: September 11, 2015 17:06 IST

motorcycles

होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 31.56 प्रतिशत बढ़कर 14,691 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 11,166 इकाई थी। टाटा मोटर्स की कार बिक्री 18.97 प्रतिशत बढ़कर 9,814 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 8,249 इकाई थी। यूटिलिटी वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 4.34 प्रतिशत घटकर 13,307 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त में 13,911 थी। सियाम के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल बिक्री 8,23,053 इकाई रही जो अगस्त 2014 में 9,10,312 इकाई थी। माथुर ने कहा मोटरसायकिल की मांग, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नरमी से प्रभावित हुई है। यह चिंता का प्रमुख विषय है क्योंकि मोटरसायकिलों की बिक्री कम होने से कुल वाहनों की बिक्री घटी है। सियाम ने कहा कि विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री इस बार अगस्त में 2.07 प्रतिशत घटकर 16,26,148 इकाई रही जो अगस्त 2014 में 16,60,512 इकाई थी।

मोटरसायकिल खंड की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की मोटरसायकिल बिक्री 15.46 प्रतिशत घटकर 4,13,163 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त में 4,88,739 इकाई थी। प्रतिद्वंद्वी कंपनी बजाज आटो की बिक्री आंशिक रूप से बढ़कर 1,37,948 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 1,37,347 इकाई थी। होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया :एचएमएसआई: की मोटरसायकिल बिक्री 17.46 प्रतिशत घटकर 1,26,378 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त मं 1,53,120 इकाई थी।

अगली स्लाइड में जानिए स्कूटरों की बिक्री के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement