Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. सस्ते स्मार्टफोन जिनमें आसानी से चलता है 4G

सस्ते स्मार्टफोन जिनमें आसानी से चलता है 4G

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी। ये शहर हैं

India TV Business Desk
Published : Jul 24, 2015 07:00 pm IST, Updated : Jul 26, 2015 12:09 pm IST
सस्ते स्मार्टफोन...- India TV Hindi
सस्ते स्मार्टफोन जिनमें आसानी से चलता है 4G

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी। ये शहर हैं राउरकेला (ओडिश), मणिपाल, उडुपी और तुमकुर (सभी कर्नाटक)। इन चार शहरों के साथ ही कंपनी की 4जी सेवा देश के 44 शहरों में शुरू हो गई है। कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में कोलकाता में 4जी सेवा शुरू की थी। कंपनी ने कहा कि इन शहरों के उपभोक्ता अब 3जी किराए में ही अपने कनेक्शन को 4जी में उन्नयन करा सकते हैं। कंपनी ने 4जी डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ करार किए हैं।

आइए जानते है भारत में मिलने वाले 4G स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत 4,999 से शुरु है-

phone

Yu Yuphoria

कीमत- 6999 रुपए
इस स्मार्टफोन का 5 इंच की स्क्रीन के साथ HD (1280*720 पिक्सल का रेजोल्यूशन) डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है। यह भारत का सबसे सस्ता मेटैलिक फ्रेम वाला स्मार्टफोन है। यह फोन सायानोजेन मोड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Yu Yuphoria क्वालकॉम 64 बिट स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर पर चलता है। इसमें 1.2 Ghz का प्रोसेसर है और 2GB RAM है। इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी है और जिसे SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।

अगली स्लाइड में जानिए और स्मार्टफोन के बारे में

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement