Friday, May 17, 2024
Advertisement

बुलंद भारत की बुलंद कंपनी बनाने वाले बजाज हुए 77 साल के

नई दिल्ली: हमारा बजाज टैगलाइन देने वाले और आटोमोबाइल सैक्टर की एक दिग्गज भारतीय कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले राहुल बजाज आज 77 साल के हो चुके हैं। हम अपनी खबर में आपको उनके

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: June 10, 2015 14:21 IST
बुलंद भारत की बुलंद...- India TV Hindi
बुलंद भारत की बुलंद कंपनी बनाने वाले बजाज हुए 77 साल के

नई दिल्ली: हमारा बजाज टैगलाइन देने वाले और आटोमोबाइल सैक्टर की एक दिग्गज भारतीय कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले राहुल बजाज आज 77 साल के हो चुके हैं। हम अपनी खबर में आपको उनके पूरे जीवन की सफलताओं की अनसुनी कहानियों को बयां करने की कोशिश करेंगे।

बजाज समूह के चेयरमेन राहुल बजाज (10 जून,1938)  भारतीय उद्योग जगत के सबसे  सफल बिजनेस लीडर्स में से एक है। उन्हें सफल राजनेता तथा समाजसेवी के रुप में भी जाना जाता है। बजाज ग्रुप कंपनी के मालिक राहुल न सिर्फ भारत में बल्कि  विदेश में भी कई उत्पादों का निर्माण करते है, जैसे की मोटर बाइक,  होम एपलाइंस,  इलेक्ट्रिक लैम्प, स्टेनलैस स्टील, जीवन बीमा और निवेश आदि।

राहुल ने कैथोडल और जॉन केनन स्कूल से पढ़ाई की है। साल 1958 में दिल्ली के स्टीफन्स कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने साल 1964 में हावर्ड्स स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। इसके बाद इन्होंने साल 1965 में बजाज समूह की बागडोर संभाली। बजाज ग्रुप के चेयरमैन बनाए जाने के बाद राहुल बजाज ने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का ढृढ़ निश्चय कर लिया था। इनके दादाजी ने स्टील और चीनी की मिल खरीदी थी। साल 1945 में राहुल के पिताजी ने बजाज ऑटो को स्थापित किया।

अगली स्लाइड में जानिए बजाज कंपनी के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement