Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

RBI ने 10 लघु बैंकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी

मुंबई: रिजर्व बैंक (RBI) ने छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उज्जीवन फाइनेंशियन सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु कर्ज बैंक स्थापित करने की आज

IANS IANS
Updated on: September 17, 2015 10:32 IST
RBI ने 10 लघु बैंकों को...- India TV Hindi
RBI ने 10 लघु बैंकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी

मुंबई: रिजर्व बैंक (RBI) ने छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उज्जीवन फाइनेंशियन सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु कर्ज बैंक स्थापित करने की आज मंजूरी दे दी। रिजर्व बैंक से जिन अन्य इकाइयों को मंजूरी मिली है, उनमें एयू फाइनेंसर्स (जयपुर), कैपिटल लोकल एरिया बैंक (जालंधर), दिशा माइक्रोफिन (अहमदाबाद), ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस (चेन्नई), जनलक्ष्मी फाइनेंशियल (बेंगलूरू), आरजीवीएन (पूर्वोत्तर) माइक्रो फाइनेंस (गुवाहाटी), सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस (मुंबई) व उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस (वाराणसी) शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही केन्द्रीय बैंक ने भुगतान बैंक शुरू करने के लिए 11 इकाइयों को मंजूरी दी थी। इनके अलावा, पिछले साल दो नयी इकाइयों- आईडीएफसी और बंधन को सम्पूर्ण बैंकिंग सेवा लाइसेंस दिया गया है। इनमें से बंधन ने पिछले महीने परिचालन शुरू कर दिया जबकि आईडीएफसी बैंक अगले महीने से कामकाज शुरू कर सकता है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, सैद्धांतिक मंजूरी 18 महीने के लिए वैध रहेगी ताकि ये इकाइयां लघु रिण बैंकों की स्थापना संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन कर काम शुरू करने की तैयारी कर सकें।

लघु रिण बैंक छोटे किसानों, कुटीर उद्योग चलाने वाले उद्यमियों, अति लघु व लघु उद्योगों एवं असंगठित क्षेत्र की इकाइयों को प्राथमिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं जिसमें एक सीमित स्तर की जमाएं स्वीकार करना और छोटे रिण देना शामिल है। RBI को लघु कर्ज बैंक लाइसेंस के लिए 72 आवेदन मिले थे।

यह भी पढ़ें-

RBI ने सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉर्प का NBFC रजिस्ट्रेशन किया रद्द

नेफकॉब ने किया RBI की सिफरिशों को खारिज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement