Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक रक्षामंत्री की अजीबोगरीब मांग, पाकिस्तान के इस "सैन्य तानाशाह को कब्र से निकालकर दो फांसी"

पाक रक्षामंत्री की अजीबोगरीब मांग, पाकिस्तान के इस "सैन्य तानाशाह को कब्र से निकालकर दो फांसी"

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व सैन्य तानाशाह को कब्र से निकालकर फांसी दिए जाने की मांग कर दी है। इससे पाकिस्तानी की सियासत में भूचाल आ गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 14, 2024 15:28 IST, Updated : May 14, 2024 15:28 IST
ख्वाजा आसिफ, पाक रक्षा मंत्री। - India TV Hindi
Image Source : REUTERS ख्वाजा आसिफ, पाक रक्षा मंत्री।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में हो रही तीखी बहस के दौरान एक ऐसा फरमान सुनाया है कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। ख्वाजा आसिफ ने संविधान को निरस्त करने के लिए पूर्व सैन्य तानाशाह अयूब खान के शव को कब्र से निकाल कर उन्हें फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है। सोमवार को अयूब खान के पोते और विपक्षी नेता उमर अयूब खान ने सैन्य प्रवक्ता मेजर-जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पिछले सप्ताह के संवाददाता सम्मेलन पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे सेना द्वारा राजनीति में हस्तक्षेप करना करार दिया। इसके बाद ख्वाजा आसिफ का पारा चढ़ गया।

इससे पहले उमर अयूब खान ने कहा, "संविधान के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां राजनीति में शामिल नहीं हो सकती हैं।" उन्होंने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों का हवाला देते हुए कहा कि सैन्य अधिकारियों की शपथ उन्हें राजनीति में हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देती। उन्होंने कहा ‘‘सुरक्षा संस्थानों को संविधान के अनुसार, राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। यह संवाददाता सम्मेलन नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने अनुच्छेद छह का हवाला देते हुआ कहा कि संविधान को निरस्त करना दंडनीय देशद्रोह है जिसके लिए मौत की सजा तय है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी संस्थानों को संवैधानिक सीमाओं के भीतर रहना चाहिए।

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा अयूब खान को कब्र से निकालकर दो फांसी

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि अयूब खान संविधान का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्हें अनुच्छेद छह का सामना करने वाला भी पहला व्यक्ति होना चाहिए। रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, "देश में पहला मार्शल लॉ लागू करने वाले झूठे फील्ड मार्शल अयूब खान के शरीर को भी (अनुच्छेद 6 के अनुसार) खोदकर निकाला जाना चाहिए और फांसी दी जानी चाहिए।" आसिफ की टिप्पणी पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों ने विरोध जताया और नेशनल असेंबली में हंगामा होने लगा। स्पीकर अयाज सादिक ने शांति बनाए रखने का अनुरोध किया। अपनी मांग दोहराते हुए आसिफ ने कहा ‘‘जो सभी समस्याओं, संविधान के उल्लंघन एवं अराजकता की जड़ है, उसके शव को खोद कर निकाला जाए और फांसी पर लटकाया जाए।’’ (भाषा) 

यह भी पढ़ें

यूक्रेन युद्ध में कुछ होने वाला है बड़ा! अमेरिकी विदेश मंत्री अचानक पहुंचे कीव; इधर जवाब में पुतिन जा रहे चीन

समोसे के बाद भारतीय गोलगप्पे पर आया अमेरिका का दिल, ह्वाइट हाउस के मेनू की बना शान; खूब छक रहे मेहमान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement