Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के झुंड ने किया हमला, दो बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के झुंड ने किया हमला, दो बच्चों की मौत

11 हाथियों के एक झुंड ने पहाड़ी पर बनी एक झोपड़ी पर हमला किया। इस दौरान माता-पिता भागने में सफल रहे जबकि हाथियों के हमले में बच्चों की मौत हो गयी।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 10, 2024 22:10 IST, Updated : Nov 10, 2024 22:10 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL प्रतीकात्मक तस्वीर

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली हाथियों के एक झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को रामानुजनगर वन क्षेत्र के महेशपुर गांव के पास टोंगटैया पहाड़ी पर हुई। उन्होंने बताया कि मृतक दिशु (11) और उसकी बहन काजल (पांच) पंडो जनजाति से थे। पंडो जनजाति विशेष रूप से वंचित आदिवासी समूह है। 

पहाड़ी पर बनी एक झोपड़ी पर हमला

शुरुआती जानकारी के अनुसार, 11 हाथियों के एक झुंड ने पहाड़ी पर बनी एक झोपड़ी पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि माता-पिता भागने में सफल रहे जबकि हाथियों के हमले में बच्चों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वन व पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि दी गई है और औपचारिकताओं के बाद 5.75 लाख रुपये का शेष मुआवजा वितरित किया जाएगा। 

झोपड़ियों को खाली कराया गया

उन्होंने बताया कि हमले के बाद पहाड़ी पर स्थित चार अन्य झोपड़ियों को खाली करा दिया गया और निवासियों को प्रेमनगर में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड को भगाने के प्रयास जारी हैं। छत्तीसगढ़ के खासकर उत्तरी भाग में मानव-हाथी संघर्ष पिछले एक दशक से चिंता का विषय रहा है। यह खतरा धीरे-धीरे मध्य क्षेत्र के जिलों में फैल रहा है। सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद और बलरामपुर में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं दर्ज की गयी हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement