Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. MP: 'हमारी अधूरी कहानी…’ प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर इंस्टाग्राम पर रील डाला, नदी में कूदकर दी जान, दिल दहला देगी स्टोरी

MP: 'हमारी अधूरी कहानी…’ प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर इंस्टाग्राम पर रील डाला, नदी में कूदकर दी जान, दिल दहला देगी स्टोरी

मध्य प्रदेश उज्जैन में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक और युवती ने पहले चूहा मारने की दवा खाई, इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला। फिर 30 फीट ऊंचे पुल से नदी में छलांग लगा दी। दोनों की मौत हो गई है। जानें इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 21, 2026 06:38 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 07:05 pm IST
जहर खाकर नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जहर खाकर नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा

उज्जैन: खाचरौद तहसील के गांव चांपाखेड़ा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक और युवती ने पहले चूहा मारने की दवा खाई, फिर इंस्टाग्राम पर रील डाला और 30 फीट ऊंचे पुल से नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। दोनों बाइक से उज्जैन पहुंचे थे और फिर देवास-बदनावर हाइवे पर बाइक रोकी और शिप्रा नदी के 30 फीट ऊंचे ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को इन दोनों की लाश नदी से बरामद की गई है। शव की पहचान के बाद पुलिस अधिकारियों के जरिए इनके परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी गई। युवक के इंस्टाग्राम पर मिस यू और रोने वाला इमोजी लगाकर ‘रंग बेनूर था, जब तू करीब था… हमारी अधूरी कहानी…’ गाना जोड़ा गया था।

मोटरसाइकिल खड़ी देख लोगों को हुई आशंका

यह घटना तपोभूमि चौराहे से चंदेसरी के बीच शिप्रा नदी ब्रिज पर हुई। आज जब राहगीरों ने नदी के ब्रिज पर एक मोटरसाइकिल को लावारिस खड़े देखा तो आशंका हुई। नीचे नदी तल में देखने पर पत्थरों पर एक युवक और युवती पड़े हुए थे। तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। नागझिरी और नानाखेड़ा दोनों ही थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम जब यहां आई तब स्पष्ट हुआ कि दोनों की  मौत हो चुकी थी। मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर इनकी पहचान की गई। युवक का नाम अर्जुन पिता कचरूलाल बोड़ाना है जिसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है और युवती नाबालिग है जिसकी उम्र 16 वर्ष है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।

इंस्टाग्राम पर स्टेटस अपलोड कर दे दी जान

मृतक युवक अर्जुन ने मौत से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटस भी अपलोड किया था। इस स्टेटस में अर्जुन और युवती दोनों ही शिप्रा नदी के ब्रिज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। स्टेटस में स्क्रीन पर मिस यू और रोने वाला इमोजी लगाकर ‘रंग बेनूर था, जब तू करीब था… हमारी अधूरी कहानी…’ गाना जोड़ा गया था। जिस स्थान पर यह वीडियो बनाया गया, वहीं से दोनों के शव मिले हैं। मौके के हालात देखकर लगभग यह लग रहा है कि दोनों ने ही प्रेम-प्रसंग में विफल होने पर पहले चूहा मारने की दवा खाई इसके बाद नदी के पुल से छलांग लगा दी।

दोनों सोमवार की शाम से ही घर से लापता थे। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी लगी, तत्काल ही इनके परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें साथ लाकर शिनाख्त कराई गई। अर्जुन अपने बड़े भाई की बाइक मांग कर लाया था। इस मोटरसाइकिल पर टंगे बैग से पुलिस को चूहा मारने की दवा के चार पैकेट मिले हैं। इसके अलावा नदी तल में दोनों की लाशों के पास भी चूहा मारने की दवा का खाली पैकेट पड़ा मिला है।

पुलिस ने दी जानकारी

सीएसपी श्वेता गुप्ता ने घटना की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि चंदेसरी रोड पर शिप्रा नदी के ब्रिज के नीचे दो शव देखे गए। थाना नानाखेड़ा और नागझिरी पुलिस बल के साथ खुद सीएसपी मौके पर पहुंची। युवक युवती के शव थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लगता है । दोनों उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

(उज्जैन से प्रेम डोंडिया की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement