Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. हत्यारा पति गिरफ्तार, पत्नी की हत्या कर कुल्हाड़ी से काटा, बैग में खोपड़ी भर दरगाह के पास छोड़ा, धड़ नाले में फेंका

हत्यारा पति गिरफ्तार, पत्नी की हत्या कर कुल्हाड़ी से काटा, बैग में खोपड़ी भर दरगाह के पास छोड़ा, धड़ नाले में फेंका

पत्नी की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स ने पत्नी की हत्या कर उसके शरीर को कुल्हाड़ी से काटकर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 16, 2025 07:46 am IST, Updated : Mar 16, 2025 08:01 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर जिले से 49 वर्षीय एक शख्स को अपनी पत्नी की हत्या करने, उसका सिर काटने और उसके अवशेषों को अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दो महीने बाद यह अपराध तब सामने आया जब विरार में एक ट्रैवल बैग के अंदर खोपड़ी मिली। जांच में हत्या से जुड़े अहम सबूतों का पता लगाने के बाद आरोपी हरीश हिप्पार्गी को मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा ईस्ट से गिरफ्तार किया गया।

बेटे को लेकर हुआ था विवाद 

पुलिस के अनुसार, कृत्रिम आभूषण उद्योग में काम करने वाले हिप्पार्गी अपनी पत्नी उत्पला (51) और अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ रहता था। दंपति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, खासकर उत्पला के पिछले विवाह से हुए बेटे को लेकर। 8 जनवरी को ऐसे ही एक विवाद के दौरान, हिप्पार्गी ने कथित तौर पर उत्पला की गला घोंटकर हत्या कर दी। अपराध को छिपाने के लिए उसने उसके शव को विरार ईस्ट ले गया, जहां उसने कुल्हाड़ी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

बेटे को क्या बताया आरोपी?

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद आरोपी ने धड़ को नाले में फेंक दिया गया, जबकि कटे हुए सिर को एक ट्रैवल बैग में भरकर पीरकुंडा दरगाह के पास छोड़ दिया। अपने बेटे को गुमराह करने के लिए आरोपी ने दावा किया कि उत्पला पश्चिम बंगाल में अपने गृहनगर चली गई है। हालांकि, अपराध शुक्रवार को तब सामने आया जब पुलिस अधिकारियों को विरार में एक ट्रैवल बैग के अंदर खोपड़ी मिली। पुलिस को जांच में बंगाल के 24 परगना जिले के एक आभूषण की दुकान की थैली मिली, जिससे उन्हें ग्राहक रिकॉर्ड में उत्पला के नाम का पता चला।

पुलिस को धड़ की तलाश 

आगे की जांच में पुलिस को पता चला कि उत्पल का फोन दो महीने से बंद था। हिप्पार्गी भी छिप गया था, उसने अपना घर बदल लिया था और अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया था। कई सुरागों का पीछा करने के बाद, पुलिस ने उसे नालासोपारा के रहमत नगर में ट्रैक किया और शुक्रवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या की जांच जारी रहने के कारण अधिकारी अब उत्पल के धड़ की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

भागलपुर में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, SI समेत चार पुलिसकर्मी घायल

होली के बाद दिल्लीवासियों को नसीब हुई शुद्ध हवा, 2020 के बाद पहली बार मार्च में AQI इतना कम

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement