Friday, March 29, 2024
Advertisement

दिल्ली में मिले कोरोना के 707 नए मरीज, 1070 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस- 10,346

कुल मामलों में से 1 लाख 31 हजार 657 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 4131 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में इस वक्त 10,346 एक्टिव केस हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 10, 2020 19:16 IST
Coronavirus cases below one thousand mark in delhi today । दिल्ली में मिले कोरोना के 707 नए मरीज, 10- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) दिल्ली में मिले कोरोना के 707 नए मरीज, 1070 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस- 10,346

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 707 नए मरीज सामने आए, 1070 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे, जबकि 20 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद राजधानी में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 46 हजार 134 हो गए हैं।

इन मामलों में से 1 लाख 31 हजार 657 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 4131 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में इस वक्त 10,346 एक्टिव केस हैँ।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इस वक्त दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 10,412 बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें तो यहां 6197, कोविड हेल्थ सेंटर्स में 378 बेड खाली हैं। इस वक्त दिल्ली में 5637 लोग home isolation हैं। फिलहाल दिल्ली में 477 containment zones हैं।

बुलेटिन के अनुसार दो अगस्त से लेकर चार अगस्त तक नये मामलों में कमी आई। दो अगस्त को जहां 961 मामले आए। वहीं तीन और चार अगस्त को क्रमश: 805 और 674 नये मामले सामने आए। हालांकि, पांच अगस्त से नौ अगस्त के बीच रोजाना आने वाले नये मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही। 10 अगस्त को दोबारा नये मामलों की संख्या तीन अंकों में आई है।

बुलेटिन के मुताबिक रविवार को करीब 1,300 नये मामले आए और 13 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या रविवार के 10,729 के मुकाबले घटकर 10,346 हो गई।

उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आए थे, जो अबतक का रिकॉर्ड है। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार के 4,111 से बढ़कर सोमवार को 4,131 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 1,46,134 हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement