Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'इस जन्म में तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे केजरीवाल', प्रवेश वर्मा ने क्यों दी ऐसी चेतावनी?

'इस जन्म में तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे केजरीवाल', प्रवेश वर्मा ने क्यों दी ऐसी चेतावनी?

दिल्ली सरकार के मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सभी घोटालों की जांच होगी और इस जन्म में केजरीवाल तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे।

Reported By : Bhasker Mishra Edited By : Subhash Kumar Published : Feb 28, 2025 17:24 IST, Updated : Feb 28, 2025 17:33 IST
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को दी चेतावनी।
Image Source : PTI प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को दी चेतावनी।

दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल के सारे घोटालों की जांच होगी और उन्हें लगता है कि अरविंद केजरीवाल जी इस जन्म में तो तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं कि प्रवेश वर्मा ने और क्या कुछ कहा है।

दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं लेकिन महत्वपूर्ण राज्य- प्रवेश वर्मा

PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा "दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण राज्य है। CM के नेतृत्व हम दिल्ली का विकास करेंगे और सम्पूर्ण राज्य बनाएंगे। CM के नेतृत्व हम दिल्ली का विकास करेंगे और सम्पूर्ण राज्य बनाएंगे। वो लोग दिल्ली को लंदन बनाने की बात करते थे। लेकिन बनाया क्या शराब के ठेके। स्कूल के बाहर मंदिर के बाहर ठेके खोल दिए। यहां तक कि शीश महल में भी बार बना दिया। आलीशन आफिस बनाया, वहां किसी को जाने की अनुमति भी नहीं थी।"

केजरीवाल ने अपने माता-पिता को भी नहीं छोड़ा- प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने कहा- "अरविंद केजरीवाल ने तो अपने माता-पिता को भी नहीं छोड़ा। उनके पिता चल सकते हैं उसके बाद भी उन्हें व्हीलचेयर पर वोट के लिए बिठा दिया। चुनाव के 2 महीने में केजरीवाल ने दिल्ली को जात-पात में बांट दिया। जाट, बनिया।" उन्होंने कहा- "बंगाली कैम्प में गया। वहां पर एक विधवा बहन मिली। जिसका नाम मोनी दास है। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे थे। दोनों इनकी शराब नीति की वजह से मर गए। ऐसे कई उदाहरण है।"

 केजरीवाल के सारे घोटालों की जांच होगी- प्रवेश वर्मा

इलाके के नाम बदलने पर प्रवेश वर्मा ने कहा- "नाम बदलना सिर्फ काम नहीं है। लेकिन नाम बदलकर अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे। आक्रांताओं ने जो नाम बदले थे। उनका नाम हम जरूर बदलेंगे। केजरीवाल जी के सारे घोटालों की जांच होगी। मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल जी इस जन्म में तो तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे। अरविंद केजरीवाल की सरकार में बहुत राशनकार्ड बने हैं। अगर किसी बांग्लादेशी का राशनकार्ड बना होगा तो उसकी जांच होगी और कार्रवाई भी करेंगे।"

शायद केजरीवाल का पेन रह गया- प्रवेश वर्मा

LG के अभिभाषण पर जब प्रवेश वर्मा बोल रहे थे उसी दौरान उन्होंने कहा कि उसकी इस सीट की दराज में एक रिनॉल्डस का पेन मिला है। शायद उनका ( अरविंद केजरीवाल) का छूट गया होगा। अपने स्पीच के आखिर में प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये रिनॉल्डस का पेन वापस करवा दीजिएगा।

ये भी पढ़ें- आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी, AAP विधायकों के निलंबन को बताया ‘लोकतंत्र पर प्रहार’

मोहल्ला क्लीनिक में टॉयलेट नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, कोरोना काल में गड़बड़ी; दिल्ली CAG रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement