Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Video: दिल्ली में पानी के लिए मारामारी, चलते टैंकर पर चढ़ गए लोग, अतिशी और उपराज्यपाल भिड़े

Video: दिल्ली में पानी के लिए मारामारी, चलते टैंकर पर चढ़ गए लोग, अतिशी और उपराज्यपाल भिड़े

दिल्ली में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक प्रशासन इसका समाधान नहीं ढूंढ़ पाया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता पानी की समस्या के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 13, 2024 9:31 IST, Updated : Jun 13, 2024 9:31 IST
Delhi Water Crisis- India TV Hindi
Image Source : ANI पानी के लिए जूझते लोग

देश की राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। यहां पानी भरने के लिए आम लोगों को रोजाना कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दिल्ली में 90 फीसदी से ज्यादा घरों में पानी की आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए होती है। इस पानी के लिए दिल्ली अन्य राज्यों पर निर्भर है। गर्मी में यहां पानी की मांग बढ़ी है, लेकिन पानी की आपूर्ति में ज्यादा अंतर नहीं पड़ा है। इसी वजह से राज्य में पानी की समस्या बनी हुई है। दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने हरियाणा सरकार पर कम पानी की आपूर्ति करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में सुनवाई भी चल रही है।

इस बीच दिल्ली के लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं और दैनिक जरूरत के लिए टैंकर पर निर्भर हैं। इसी वजह से जब भी टैंकर पहुंचता है, तब लोग पानी के लिए टूट पड़ते हैं। ऐसा ही नजारा पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी और चाणक्यपुरी के विवेकानंद कैंप में देखने को मिला। यहां पानी का टैंकर देखते ही लोग दौड़कर उस पर चढ़ गए और तुरंत पाइप उसमें लगा दिया। जब तक टैंकर रुका, तब तक उसमें कई पाइप जा चुके थे। बच्चे, महिलाएं सब पानी के लिए दौड़कर टैंकर पर चढ़े। इस तरह की पानी की लूट के चलते विवाद और हादसा होने की आशंका काफी ज्यादा है।

अतिशी और उपराज्यपाल भिड़े

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के बीच बुधवार को जल संकट को लेकर सोशल मीडिया पर वार-पलटवार देखने को मिला। आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि आज उपराज्यपाल दफ्तर ने सभी पत्रकारों को एक विज्ञप्ति भेजी है। उन्होंने कहा, “इसमें मुझे बहुत गालियां दी हैं। मेरे बारे में बहुत खराब बातें कहीं है। मैं जानती हूं कि उपराज्यपाल और भाजपा ‘आप’ से नफरत करते हैं, क्योंकि दिल्ली की जनता ने बार-बार अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाया है। लेकिन हमसे नफरत करते-करते, आपको दिल्ली वालों से नफरत हो गई है। आपने हमें जितनी गालियां देनी है, दे दीजिए। आपको हमें जितना बुरा भला कहना है, कह लीजिए। लेकिन हमसे नफरत की वजह से आप दिल्ली वालों के हक का पानी मत रुकवाइये। दिल्ली वाले पानी की कमी से बहुत परेशान हैं।” 

उपराज्यपाल का पलटवार

मंत्री ने यह भी कहा कि अगर हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली को पानी दे देगी, तो सभी दिल्ली वालों को आराम मिलेगा। राजनिवास ने अपने आधिकारिक हैंडल से पलटवार करते हुए कहा, “मंत्री जी, एलजी साहब ने आपको कोई गाली नहीं दी। एलजी कार्यालय ने आपके द्वारा कल उनको दी गयी गालियों व सफेद झूठ का बकायदा साक्ष्य समेत खंडन किया और दिल्ली के लोगों को भ्रमित करने की आपकी आदत का पर्दाफाश किया।’’ राजनिवास ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अभी भी आशा है कि आतिशी दिल्ली में पानी की चोरी व बर्बादी रोककर लोगों को पानी देंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement