Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मनीष सिसोदिया से कथित क्लासरूम घोटाला मामले में ACB की पूछताछ, बीजेपी पर भड़कीं आतिशी

मनीष सिसोदिया से कथित क्लासरूम घोटाला मामले में ACB की पूछताछ, बीजेपी पर भड़कीं आतिशी

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को कथित क्लासरूम घोटाला मामले में एसीबी के दफ्तर में पेश हुए। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Mangal Yadav Published : Jun 20, 2025 02:48 pm IST, Updated : Jun 20, 2025 02:54 pm IST
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए। बताया जा रहा है कि कथित क्लासरूम घोटाला मामले में  सिसोदिया से एसीबी पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है। 

मनीष सिसोदिया ने आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया

एसीबी के सामने पेश होने से पहले मनीष सिसोदिया ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगा रही है। हमने उत्कृष्ट स्कूल बनाए। भाजपा सरकार स्कूलों के प्रबंधन में खराब है। दिल्ली में जलभराव है और बिजली कटौती हो रही है। भाजपा महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने दावा किया कि इस मामले में कुछ भी नहीं निकलेगा। मैं इस मामले में एसीबी के समक्ष तथ्य रखूंगा। 

कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रही है एसीबी

जानकारी के अनुसार, एसीबी ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया था। जैन 6 जून को एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे। सिसोदिया को पहले 9 जून को एसीबी के समक्ष पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने एजेंसी को सूचित किया कि वह कुछ कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त हैं। वह तब एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद 30 अप्रैल को एसीबी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद समन जारी किये गये। 

बीजेपी पर आम आदमी पार्टी हमलावर

वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र और दिल्ली में बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ 200 से अधिक झूठे मामले दर्ज करने सहित एक दशक से उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध चल रहा है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए। 

आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा की ईडी, सीबीआई, आईटी (आयकर) और दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं के खिलाफ 200 से अधिक झूठे मामले दर्ज किए हैं, लेकिन आज तक एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement