Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

दिल्ली के किस हॉस्पिटल में कितनी बची है ऑक्सीजन, जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

सिसोदिया के पत्र के मुताबिक, दिल्ली के 6 अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है। सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखते हुए दिल्ली के कुल 22 अस्पतालों की लिस्ट दी है। लिस्ट में 7 सरकारी और 15 प्राइवेट अस्पतालों के नाम शामिल हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 22, 2021 17:54 IST
दिल्ली के किस हॉस्पिटल में कितनी बची है ऑक्सीजन, जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के किस हॉस्पिटल में कितनी बची है ऑक्सीजन, जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली। देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच राजधानी दिल्ली के कोविड-19 मरीजों की जान कभी भी खतरे में पड़ सकती है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अस्पतालों में कितनी ऑक्सीजन बची है, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। सिसोदिया के पत्र के मुताबिक, दिल्ली के 6 अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है। सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखते हुए दिल्ली के कुल 22 अस्पतालों की लिस्ट दी है। लिस्ट में 7 सरकारी और 15 प्राइवेट अस्पतालों के नाम शामिल हैं।

सिसोदिया ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखे अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी कारण कोविड अस्पतालों में ऑक्सीनज की मांग भी उतनी ही तेजी से बढ़ी है।केंद्र सरकार ने कल दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा भी 480 मीट्रिक टन कर दिया है लेकिन मुझे बेहद दुख व चिंता के साथ कहना पड़ रहा है कि ऑक्सीन को लेकर कुछ राज्य सरकारें जंगलराज की स्थिति पैदा कर रही हैं। 

मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा कि विशेषकर हरियाणा व उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांटस में पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बिठाकर काफी हद तक वहां से अन्य राज्यों के लिए निकलने वाली निर्धारित ऑक्सीजन को अपने अधिकार में ले लिया है। जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कोटे की ऑक्सीजन भी दिल्ली तक नहीं पहुंच पा रही है। सिसोदिया ने डॉ. हर्षवर्धन से निवेदन किया है कि केंद्र सरकार दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती रोगियों की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन को दिल्ली को दिलवाना सुनिश्चित करे।

दिल्ली के किस हॉस्पिटल में कितनी बची है ऑक्सीजन, जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली के किस हॉस्पिटल में कितनी बची है ऑक्सीजन, जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

जानिए दिल्ली के किस अस्पताल में कितनी ऑक्सीन बची है

मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में दिल्ली के अस्पतालों में कहां कितनी ऑक्सीजन बची है इसकी पूरी जानकारी साझा की है। आप भी देखिए पूरी लिस्ट

सरकारी अस्पताल

  1. अंबेडकरनगर अस्पताल- 24 घंटे का स्टॉक बचा है
  2. बुरारी अस्पताल- 7 घंटे का स्टॉक बचा है
  3. दीन दयान उपाध्याय हॉस्पिटल- 6 घंटे का स्टॉक बचा है
  4. दीप चंद बंधू हॉस्पिटल- 8 से 10 घंटे का स्टॉक बचा है
  5. डॉ. बाबा साहब अंबेडकल हॉस्पिटल- 4 घंटे का स्टॉक बचा है
  6. GTB हॉस्पिटल- 8 घंटे का स्टॉक बचा 
  7. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 11 घंटे का स्टॉक बचा 

जानिए प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन का हाल

  1. BLK अस्पताल, पूरा रोड- 4 घंटे का स्टॉक बचा है
  2. Holy Family अस्पताल, ओखला- 2.5 घंटे का स्टॉक बचा है
  3. इंद्र प्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार- 4 घंटे का स्टॉक बचा है
  4. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज- 4 घंटे का स्टॉक बचा है
  5. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग- 18 घंटे का स्टॉक बचा है
  6. राठी हॉस्पिटल- ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है 
  7. Santom हॉस्पिटल- ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है 
  8. श्री वेंकेटेश्वरा हॉस्पिटल, द्वारका- 5 घंटे का स्टॉक बचा है
  9. श्री गंगा राम हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर- 20 घंटे का स्टॉक बचा है
  10. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यू, पश्चिम विहार- 5 घंटे का स्टॉक बचा है
  11. सेंट स्टीफेंस हॉस्पिटल, तीस हजारी- 18 घंटे का स्टॉक बचा है
  12. सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है 
  13. शांति मुकुंद- ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है 
  14. तीर्थ राम शाह हॉस्पिटल- ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है 
  15. यूके नर्सिंग हो- ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है 

ऑक्सीजन संकट: पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, इन पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

राहत की खबर: देश में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement