Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

बिहार बोर्ड ने क्लास 10वीं के सेंट-अप एग्जाम के लिए टाइम टेबल किए जारी, यहां देखें डेटशीट

बिहार के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के सेंट-अप एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 06, 2023 16:18 IST
BSEB Class 10 sent-up exam- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV BSEB Class 10 sent-up exam

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए एक जरूरी टाइम टेबल जारी किए हैं। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 10 (सेंट-अप) परीक्षा की डेट शीट जारी कर दिए है। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं सेंट-अप परीक्षा 2023 23 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 22 नवंबर को होगी।

10 नवंबर से 15 नवंबर तक मिलेगा 

यदि छात्र सेंट-अप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं या असफल हो जाते हैं, तो ऐसे छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा। सेंट-अप परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्राचार्य को भेजे जाएंगे या प्रतिनिधि को 10 नवंबर से 15 नवंबर तक जिला कार्यालय से प्राप्त करना होगा।

यहां देखें एग्जाम डेट

एग्जाम 23 नवंबर से शुरू होंगे और 27 नवंबर तक चलेंगे। ये दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। 23 नवंबर को 01-हिंदी 102 बगला, 100-उर्दू और 104- मैथली, वहीं, दूसरे शिफ्ट में 105- संस्कृत, 106-हिंदी, 107- अरबी, 108-पारसी, 109 भोजपुर आयोजित किए जाएंगे। 

24 नवंबर को पहली पाली में 112- साइंस और 125- म्जूजिक की परीक्षा होगी। साथ ही दूसरे पाली में 111- सोशल साइंस के पेपर होंगे।

25 नवंबर को 110- मैथमेटिक्स, 126 होम साइंस(केवल दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए) की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में 113- इंग्लिश(सामान्य) आयोजित होंगे।

27 नवंबर को पहली पाली में 114- हायर मैथेमिटिक्स, 115 कामर्स, 116- इकोनॉमिक्स, 121 पारसी, 122- संस्कृत, 123- अरबी और 124- मैथली, 117 फाइन आर्ट्स, 118- होम साइंस, 116- डांस और 120- म्यूजिक के पेपर होंगे। वहीं, दूसरी पाली में  127- सिक्योरिटी, 128- ब्यूटिशियन, 129- टूरिज्म, 130- आटोमोबाइल, 132- इलेक्ट्रानिक्स एंड एच/डब्ल्यू, 133 ब्यूटी एंड वेलनेस, 134- टेलीकॉम और 135- आईटी/आईटीज् के पेपर आयोजित होंगे।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर क्लास 6 के ऊपर की सभी कक्षाएं होंगी ऑनलाइन, बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए लिया फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement