Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

RRB NTPC CBT 1 Admit Card : आज जारी होंगे आरआरबी CBT-1 दूसरे फेज के एडमिट कार्ड, इन WEBSITE से करें डाउनलोड

लवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ (एनटीपीसी) फेज 2 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी होने की उम्मीद है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 12, 2021 13:11 IST
RRB NTPC CBT-1 admit card- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE RRB NTPC CBT-1 admit card

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1  फेज 2 एडमिट कार्ड 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ (एनटीपीसी)  फेज 2 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी होने की उम्मीद है। अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 एडमिट कार्ड को अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद जारी कर सकेंगे।

वे उम्मीदवार जो अपने संबंधित क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड या हॉल टिकट प्राप्त करेंगे, उदाहरण के लिए, इलाहाबाद क्षेत्र के उम्मीदवार rrbald.gov.in से एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे। सीबीटी -1 का फेज-2 16 से 30 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का पहला फेज 28 दिसंबर से शुरू हुआ था और 13 जनवरी को संपन्न होगा।

कुल 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने 35208 रिक्तियों के लिए RRB NTPrecruitment के लिए आवेदन किया है। लगभग 23 लाख उम्मीदवार अपने पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित हुए थे और शेष उम्मीदवारों को बाद के चरणों में निर्धारित किया जाएगा।

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें:

  • अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • "नोटिस" अनुभाग के तहत, आरआरबी एनटीपीसी कॉल पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
  • आपका RRB NTPC CBT-1 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
इन WEBSITE से करें डाउनलोड:
  • RRB Ahmedabad rrbahmedabad.gov.in 
  • RRB Ajmer rrbajmer.gov.in 
  • RRB Allahabad rrbald.gov.in
  • RRB Bangalore rrbbnc.gov.in
  • RRB Bhopal rrbbpl.nic.in
  • RRB Bhubaneshwar rrbbbs.gov.in
  • RRB Chandigarh rrbcdg.gov.in
  • RRB Chennai rrbchennai.gov.in
  • RRB Bilaspur rrbbilaspur.gov.in
  • RRB Gorakhpur rrbgkp.gov.in
  • RRB Guwahati rrbguwahati.gov.in
  • RRB Jammu rrbjammu.nic.in
  • RRB Kolkata rrbkolkata.gov.in 
  • RRB Malda rrbmalda.gov.in
  • RRB Mumbai rrbmumbai.gov.in
  • RRB Muzaffarpur rrbmuzaffarpur.gov.in
  • RRB Patna rrbpatna.gov.in
  • RRB Ranchi rrbranchi.gov.in
  • RRB Secunderabad rrbsecunderabad.nic.in
  • RRB Siliguri rrbsiliguri.gov.in
  • RRB Trivandrumpuram rrbthiruvananthapuram.gov.in

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement