Saturday, May 04, 2024
Advertisement

IGNOU में जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, यहां देखें डिटेल्स

IGNOU 2023 Session- IGNOU में नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार इग्नू में एडमिशन लेना चाहते हैं वे जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: December 28, 2022 14:26 IST
IGNOU में जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।- India TV Hindi
Image Source : IGNOU.AC.IN IGNOU में जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जवनरी सेशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार जो जनवरी 2023 फ्रेश-एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in और IGNOU Samarth के माध्यम से ignouadmission.samarth.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ओडीएल मोड और ऑनलाइन मोड के लिए जनवरी 2023 सत्र के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है। उम्मीदवार मास्टर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक विशेष प्रवेश चक्र में, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए उपलब्ध शुल्क छूट की सुविधा का दावा केवल एक कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है। यदि कोई आवेदक शुल्क छूट का दावा करते हुए एक से अधिक आवेदन जमा करता है, तो सभी आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे। ऊपर उल्लिखित कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।

फिर अपने आप को रजिटर्ड करें और लॉगिन डिटेल्स डालें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और यदि आवश्यक हो तो जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
एक बार हो जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement