Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

SECL में 1400 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड

SECL Recruitment 2024: नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: February 14, 2024 17:34 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SECL Recruitment 2024: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, SECL ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट secl-sil.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख, 27 फरवरी है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें। 

कितनी है वैकेंसी

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 1425 पदों को भरेगा। इनमें- 

  • ग्रेजुएट अपरेंटिस: 350 पद
  • तकनीशियन अपरेंटिस: 1075 पद

पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार के पास स्नातक प्रशिक्षुता के लिए 4 साल की डिग्री और तकनीशियन प्रशिक्षुता के लिए इंजीनियरिंग की प्रासंगिक स्ट्रीम/शाखा में 3 साल का डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा दी गई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  विजिट कर सकते हैं।

सेलेक्शन प्रोसेस

  • इंजीनियरिंग/डिप्लोमा में उत्तीर्ण होने की तिथि उम्मीदवार की शॉर्टलिस्टिंग का आधार है। प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल परीक्षण में फिट पाए जाने के बाद ही प्रशिक्षण के लिए अनुमति दी जाएगी।
  • दस्तावेज़ सत्यापन 15 मार्च से होगा। इसके लिए शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

  • ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 9000 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। 
  • टेक्निशियन अपरेंटिस के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 8000 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- 

UPSC IFS परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

गुजरात: गोविंदभाई ढोलकिया को BJP से मिला राज्यसभा का टिकट, राम मंदिर से है नाता, जानें उनके बारे में

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement