Friday, March 29, 2024
Advertisement

#ChunavManch: नितिन गडकरी ने कहा, हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और मोदी एक बार फिर PM बनेंगे

इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र में मोदी सरकार की वापसी का दावा किया।

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 28, 2019 13:58 IST
Union Minister Nitin Gadkari in Chunav Manch | India TV- India TV Hindi
Union Minister Nitin Gadkari in Chunav Manch | India TV

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र में मोदी सरकार की वापसी का दावा किया। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है। गडकरी ने कहा, ‘2014 में मोदी को लेकर लोगों को उम्मीद थी जिसे उन्होंने पूरा किया है। जो 50 साल में नहीं हुआ वह 5 साल में हुआ। इस बार के लोकसभा चुनावों में हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।’

‘5 साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा’

नितिन गडकरी ने कहा, ‘हमने 2014 में अकेले दम पर सरकार बनाई और इस बार भी हर स्थिति में हम जीत हासिल करेंगे। उस वक्त कांग्रेस मजबूत थी, आज नीचे है।’ वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘5 साल में इस सरकार पर भ्र्ष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। मैंने अपने मंत्रालय में 17 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट दिए, लेकिन एक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं। मुझे बताइए इससे पहले कोई ऐसी सरकार आयी जिसपर 5 साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप न लगा हो।’

‘विपक्ष हमारी तारीफ करेगा तो उनकी दुकान कैसे चलेगी?’
राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए गडकरी ने कहा, ‘राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी सरकार 10 साल रही और वह देश की ताकत बढ़ानेवाला रफेल रक्षा सौदा नहीं कर सके।’ गडकरी ने दिल्ली में किए जा रहे विकास कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि वह केवल दिल्ली में ही 50 हजार करोड़ की सड़क बना रहे हैं। वहीं, विपक्ष की आलोचनाओं पर केंद्रीय मंत्री का कहना था कि विपक्ष की कुर्सी आलोचना करने के लिए ही होती है, वे हमारी तारीफ करेंगे तो उनकी दुकान कैसे चलेगी?’

‘मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं’
इंडिया टीवी के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हैं। दरअसल, राजनीतिक हलकों में इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि यदि 2019 के चुनावों में एनडीए की कम सीटें आती हैं तो उस स्थिति में नरेंद्र मोदी की जगह नितिन गडकरी को PM बनाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं और ना मेरी PM पद की कोई लालसा है। लोग मेरे और मोदी जी के बीच आग लगाने के लिए यह सवाल पूछते हैं। हम चुनाव फिर जीतेंगे और मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।’

#ChunavManch: नितिन गडकरी ने कहा, काम के दम पर जीतेंगे 300 से ज्यादा सीटें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement