Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Govt formation in Rajasthan LIVE UPDATES: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कल तक टला

कौन होगा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ​का मुख्यमंत्री? इसके लिए भोपाल और जयपुर में बड़ी सियासी हलचल हो रही है। भोपाल में जहां कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है तो दूसरी ओर जयपुर में कांग्रेस दफ्तर में विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए मीटिंग हुई

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 12, 2018 19:37 IST
Sachin Pilot and Ashok Gahlot- India TV Hindi
Image Source : PTI Sachin Pilot and Ashok Gahlot

नई दिल्ली: कौन होगा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ​का मुख्यमंत्री? इसके लिए भोपाल और जयपुर में बड़ी सियासी हलचल हो रही है।भोपाल में जहां कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है तो दूसरी ओर जयपुर में कांग्रेस दफ्तर में विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए मीटिंग हुई जिसमें ​सीएम के नाम का फैसला हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ। अंदर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही थी तो बाहर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक आमने-सामने हैं। दोनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने के लिए जबर्दस्त नारेबाजी कर रहे हैं। कुछ देर पहले गहलोत और पायलट के समर्थक आपस में भिड़ भी गए। इस बीच भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान ने हार की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए पूरा प्रयास किया।

Related Stories

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे। भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में  कमलनाथ के नाम पर आम सहमति बनने के बाद अंतिम फैसला राहुल गांधी पर छोड़ा गया है। माना जा रहा है कि कुछ देर में कमलनाथ के नाम का औपराचारिक ऐलान हो जाएगा। 

 

Rajasthan, Madhya Pradesh Congress government formation LIVE UPDATES

06.32 PM : कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी सर्वसम्मति से फैसला, अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे।

03.32PM 2019 में बीजेपी एकबार फिर सरकार बनाएगी -शिवराज सिंह चौहान

03.32PM:मैंने कमलनाथ जी को फोन कर बधाई दी-शिवराज सिंह चौहान

03.32PM:सरकार बदलने के साथ लोगों के कल्याण की योजनाएं नहीं बदलनी चाहिए -शिवराज सिंह चौहान

03.31PM:हार की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं, लाखों कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की-शिवराज सिंह चौहान

03.27PM:किसी का दिल दुखे ये मेरे दिल को गवारा नहीं-शिवराज सिंह चौहान

03.25PM मेरे किसी काम से अगर साढ़े सात करोड़ मध्य प्रदेशवासी को किसी तरह की कोई तकलीफ पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं-शिवराज सिंह चौहान

03.23PM: जब हम सरकार में आए थे तब प्रदेश बिल्कुल बदहाली की स्थिति में था लेकिन मुझे गर्व है कि मध्य प्रदेश में हम बेहतर स्थिति में लाए-शिवराज सिंह चौहान

03.23PM: मैं मुख्यमंत्री बनकर नहीं बल्कि परिवार की तरह सरकार चलाने की कोशिश की और जनता के कल्याण की योजनाएं बनाईं।-शिवराज सिंह चौहान

03.23PM: प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के कामों में जिन लोगों का सहयोग मिला उनका आभार प्रकट करता हूं-शिवराज सिंह चौहान

03.20PM हम चाहेंगे कि जो काम हम छोड़कर जा रहे हैं उसे कांग्रेस आगे बढ़ाए जिससे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो--राकेश सिंह

03.20PM बीजेपी को वोट ज्यादा  मिले लेकिन सीटें कम मिलीं, पहले हमने सरकार बनाने की सोची फिर कल के लिए छोड़ा--राकेश सिंह

03.19PM पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार, चुनाव में नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा-राकेश सिंह

03.18PM मध्य प्रदेश में हार के बाद सीएम शिवराज और  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

02.30 PM: कमलनाथ और सिंधिया दोनों का कहना है कि राहुल जो फैसला लेंगे वो सबको मानना होगा लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य के समर्थक आमने-सामने आ गये हैं

02.00 PM: इंडिया टीवी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सीएम बनने का मौका मिला तो मैं तैयार हूं। मुख्यमंत्री बना मेरा सौभाग्य होगा

01.45 PM: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जो भी फैसला करेंगे वो उन्हें मंजूर होगा

01.30 PM: सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि बैठक में ज्यादातर विधायकों ने सचिन पायलट को सीएम बनाने का समर्थन किया है। लगभग दो तिहाई विधायकों ने पायलट का समर्थन किया है लेकिन सीएम कौन होगा इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे 

01.10 PM: शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव में बीजेपी को सर्वाधिक वोट प्रदेश के नागरिकों की विजय है, विकास और मध्य प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प का प्रमाण है। मेरा आप सभी से वादा है कि आपके इस असीम स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद का जीवन के अंतिम क्षणों तक मान रखूंगा। आप सभी का ह्रदय से आभार।

01.05 PM: जयपुर में चल रही कांग्रेस विधायक दल की पहले दौर की बैठक खत्म, बैठक में सीएम के नाम का फैसला हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित

12.55 PM: मध्य प्रदेशः हमने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। हमारे पास 122 विधायकों का समर्थन हैः नरेंद्र सलूजा

12.15 PM: गहलोत और पायलट के समर्थक अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने के लिए जबर्दस्त नारेबाजी कर रहे हैं, दोनों के समर्थक आपस में भिड़े

11.45 AM: अब मैं मुक्त हूं। मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है: शिवराज सिंह चौहान

11.25 AM: भोपालः इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

11.20 AM: इस्तीफा देने जा रहे शिवराज, सरकार का दावा नहीं पेश करेंगे

11.15 AM: मीटिंग में विधायक मिलकर फैसला लेंगे साथ में कांग्रेस अध्यक्ष फैसल करेंगे कि राजस्थान में सीएम कौन बनेगाः सचिन पायलट

10.50 AM: हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है। राजस्थान में भी बीजेपी को रोकने के लिए कांंग्रेस को समर्थन दिया जा सकता हैः मायावती

10.45 AM: रिजल्ट दिखाता है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनता बीजेपी के विरोध में है। विकल्प की कमी में लोगों ने कांग्रेस को स्वीकार कियाः मायावती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement