Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Rajasthan Election Result 2018: अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत, राहुल तय करेंगे CM

अशोक गहलोत ने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया और कहा कि ये नतीजे लोकसभा चुनाव का संकेत हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 11, 2018 12:41 IST
Ashok Gehlot- India TV Hindi
Ashok Gehlot

नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस के बहुमत के नजदीक पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा किया कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। गहलोत ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चिंत रहिए, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।’’

उन्होंने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया और कहा कि ये नतीजे लोकसभा चुनाव का संकेत हैं। गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने बिना मुद्दों के चुनाव लड़ा अब बीजेपी विपक्ष की भूमिका अदा करे। इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीयों को साथ आने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा, निर्दलीय हमारे साथ आए तो स्वागत है और पूर्ण बहुमत के बाद भी निर्दलीयों को साथ रखेंगे।

मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए। मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।’’

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, ‘‘राहुल गांधी एक साल पहले आज ही के दिन अध्यक्ष बने थे। यह जीत तोहफा है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कांग्रेस नेतृत्व, राहुल गांधी और विधायक करेंगे।’’ पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के सभी नेता मिलकर लड़े और जीत में भूमिका निभाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement