Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'बेबे' के अभिनेता जेम्स क्रॉमवेल को जाना पड़ेगा जेल

फिल्म 'बेबे' के अभिनेता जेम्स क्रॉमवेल को जाना पड़ेगा जेल

'बेबे' के अभिनेता जेम्स क्रॉमवेल को न्यूयॉर्क में एक सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।

IANS
Published : Jul 02, 2017 02:39 pm IST, Updated : Jul 02, 2017 02:39 pm IST
james- India TV Hindi
james

न्यूयॉर्क: फिल्म 'बेबे' के अभिनेता जेम्स क्रॉमवेल को न्यूयॉर्क में एक सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें यह सजा 2015 में न्यूयॉर्क में प्राकृतिक गैस ऊर्जा संयंत्र के निर्माण के विरोध में धरना देने से यातायात संबंधी समस्याओं के मद्देनजर सुनाई गई है। समाचार पत्र 'द टाइम्स हेराल्ड-रिकॉर्ड' के मुताबिक, उन्हें वावायैंडा में 18 दिसंबर 2015 को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

'द टाइम्स हेराल्ड-रिकॉर्ड' के मुताबिक, इस वर्ष के शुरुआत में उपद्रवी आचरण का दोषी पाए जाने पर हरेक पर 250 डॉलर का जुर्माना लगाने के साथ ही 125 डॉलर सरचार्ज भी लगाया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ने तय तिथि यानी गुरुवार तक जुर्माना भर दिया लेकिन क्रॉमवेल सहित तीन अन्य ने जुर्माना भरने से इनकार कर दिया।

वेबसाइट 'लाटाइम्स डॉट कॉम' के मुताबिक, गुरुवार को जुर्माना नहीं चुकाने वाले तीनों शख्स को सात दिन की जेल हुई।

क्रॉमवेल (77) ने पहले से ही जुर्माना नहीं भरने का इरादा बना लिया था। उन्होंने सात जून को समाचार पत्र को बताया था, "मैं यह जुर्माना नहीं भरूंगा। मैं जेल जाऊंगा और इस सजा के खिलाफ अपील करूंगा।"

सरोगेसी से बच्चा पैदा करेगी ये मॉडल

​फिर चलेगा गॉडजिला का जादू

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement