Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: इस प्रतियोगी की मुराद हुई पूरी, पहली बार ये सदस्य बनेगा बिग बॉस 11 का कैप्टन

Bigg Boss 11: इस प्रतियोगी की मुराद हुई पूरी, पहली बार ये सदस्य बनेगा बिग बॉस 11 का कैप्टन

आज के एपिसोड में घरवाले प्रतियोगियों से मिलने वाले हैं। लव और प्रियांक अपनी मां से मिलकर काफी इमोशनल होंगे, वहीं शिल्पा अपने भाई से मिलेंगी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Dec 28, 2017 02:41 pm IST, Updated : Dec 28, 2017 02:57 pm IST
shilpa captain bigg boss- India TV Hindi
shilpa captain bigg boss

नई दिल्ली: शिल्पा शिंदे के फैंस यह जानकर खुश होने जा रहे हैं कि पहली बार बिग बॉस 11 के घर की कैप्टन बनने जा रही हैं शिल्पा। शिल्पा को मौके तो कई बार मिले लेकिन वो अभी तक घर की कैप्टन नहीं बन पाई थीं। सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक इस बार शिल्पा का यह सपना पूरा होने जा रहा है।

शिल्पा इससे पहले लव, हिना और प्रियांक के साथ घर की कैप्टन बनने के लिए नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन प्रियांक और लव की सांठ-गांठ के बाद हिना दोबारा घर की कैप्टन बन गई थीं। क्योंकि लव और प्रियांक सोच रहे थे कि शिल्पा कैप्टन बनी तो वो पुनीश को बेघर होने से बचा लेंगी। खैर इस बार शिल्पा को कैप्टन बनने का मौका मिल ही गया।

shilpa

shilpa

बात करें बिग बॉस की तो इस वक्त यह शो काफी दिलचस्प मोड़ पर है। शो में प्रतियोगियों के घरवाले आए हैं जो पड़ोसी घर में ठहरे हुए हैं। आज के एपिसोड में घरवाले प्रतियोगियों से मिलने वाले हैं। लव और प्रियांक अपनी मां से मिलकर काफी इमोशनल होंगे, वहीं शिल्पा अपने भाई से मिलेंगी। हिना से मिलने उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी आए हैं, वहीं पुनीश के लिए बंदगी आई हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement