Thursday, April 18, 2024
Advertisement

'मेरे जीवनसाथी' और 'जलजला' जैसी फिल्में बना चुके फिल्म निर्माता हरीश शाह का कैंसर से निधन

1980 में हरीश ने फिल्म 'धन दौलत' का निर्देशन किया था, जिसमें ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने काम किया था। फिल्म का निर्माण उनके भाई विनोद शाह द्वारा किया गया था।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 07, 2020 23:27 IST
फिल्म निर्माता हरीश शाह का निधन- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/NEDRICKEXPRESS फिल्म निर्माता हरीश शाह का निधन

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म निर्माता हरीश शाह का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया है। वह 76 साल के थे और गले के कैंसर से जूझ रहे थे। शाह ने मंगलवार को सुबह छह बजे अपने आवास पर अपनी आखिरी सांस ली। दोपहर को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण जारी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रतिबंधों के चलते अंतिम संस्कार में केवल परिवार के करीबी सदस्य ही मौजूद रहे।

हरीश फिल्म निर्माता विनोद शाह के भाई हैं और दोनों ने मिलकर साथ में कई बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया, जिसमें 'मेरे जीवन साथी' (1972), 'काला सोना' (1975), 'राम तेरे कितने नाम' (1985), 'जलजला' (1988) और 'जाल द ट्रैप' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

1980 में हरीश ने फिल्म 'धन दौलत' का निर्देशन किया था, जिसमें ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने काम किया था। फिल्म का निर्माण उनके भाई विनोद शाह द्वारा किया गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement