Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: नल का पानी पीकर बीमार हुए बिग बॉस के कई प्रतियोगी, वीडियो वायरल

Bigg Boss 11: नल का पानी पीकर बीमार हुए बिग बॉस के कई प्रतियोगी, वीडियो वायरल

​हिना और शिल्पा की इस लड़ाई के बीच बिग बॉस 8 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान टैप वॉटर के पानी इस्तेमाल करने को ठीक बता रहे हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Dec 15, 2017 09:52 pm IST, Updated : Dec 15, 2017 09:58 pm IST
hina shilpa ro water war - India TV Hindi
hina shilpa ro water war

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में आजकल सबसे ज्यादा चर्चा वहां के पानी की है। दरअसल शिल्पा ने खाना बनाते वक्त RO के पानी की जगह टैप के पानी का इस्तेमाल कर लिया था, हिना को जब यह बात पता चली तो वो बौखला गईं और शिल्पा को बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हिना ने चीख-चीखकर शिल्पा को खूब सुनाया। हिना के बर्ताव से शिल्पा काफी दुखी हो गईं। हिना ने कहा था कि इसलिए वो सोच रही थीं कि उनका पेट क्यों खराब है, अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना और आकाश इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि घर के पानी की वजह से उनका पेट खराब हो गया।

वीडियो में हितेन और शिल्पा भी इस बारे में बात करते दिख रहे हैं। हितेन कह रहे हैं कि अब घर का पानी हमें नहीं सूट करने वाला, इस पर शिल्पा कह रही हैं कि हमें बिग बॉस से कहकर एक टैंकर पानी अपने घर मंगवाना पड़ेगा। यहां देखिए वीडियो-

वीडियो हिना खान के फैन ने शेयर किया है, जो एडिटेड है, इसलिए सिचुएशन ठीक तरीके से समझ नहीं आ रही है। लेकिन जो दिख रहा है उससे तो यही लग रहा है कि हिना, आकाश और प्रियांक का पेट खराब हुआ है।

आर्शी ने बातों-बातों में हिना को बताया कि शिल्पा खाना बनाते वक्त टैप वॉटर यूज करती हैं। इसके बाद हिना शिल्पा पर भड़क गईं और साफ शब्दों में कहा कि टैप वॉटर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

​हिना और शिल्पा की इस लड़ाई के बीच बिग बॉस 8 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान टैप वॉटर के पानी इस्तेमाल करने को ठीक बता रहे हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement