Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Video: मुंबई एयरपोर्ट पर फिसल गईं किरण राव, आमिर खान संग इटली से आ रही थीं वापस

Video: मुंबई एयरपोर्ट पर फिसल गईं किरण राव, आमिर खान संग इटली से आ रही थीं वापस

आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई अटेंड करने इटली गए हुए थे। सगाई अटेंड करने के बाद दोनों मुंबई लौट आए, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर किरण का पैर फिसल गया। हालांकि उन्होंने खुद को बहुत अच्छे से संभाला।

Written by: Swati Pandey
Updated : September 24, 2018 16:59 IST
Kiran Rao slips at airport while walking hand-in-hand with Aamir Khan- India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH Kiran Rao slips at airport while walking hand-in-hand with Aamir Khan

नई दिल्ली: आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई अटेंड करने इटली गए हुए थे। सगाई अटेंड करने के बाद दोनों मुंबई लौट आए, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर किरण का पैर फिसल गया। हालांकि उन्होंने खुद को बहुत अच्छे से संभाला।

किरण और आमिर एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे। वहां बहुत से पैपराजी भी खड़े थे। तभी किरण का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गईं। हालांकि चंद सेकंड में ही वह उठ खड़ी हुईं। घटना के बाद आमिर भी ऐसे बाहर निकलने लगे, जैसे कुछ हुआ ही ना हो।

आमिर ने ब्लैक आउटफिट पहना था, वहीं किरण कलरफुल टी-शर्ट और ब्लू पैंट्स पहने थे।

Kiran Rao walks hand-in-hand with Aamir Khan

Image Source : YOGEN SHAH
Kiran Rao walks hand-in-hand with Aamir Khan

Kiran Rao walks hand-in-hand with Aamir Khan

Image Source : YOGEN SHAH
Kiran Rao walks hand-in-hand with Aamir Khan

आपको बता दें कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर का पहला लुक सामने आ गया है। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म में आमिर के कैरेक्टर का नाम फिरंगी है। आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- “और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम.दादी कसम!!!”

फिल्म का ट्रेलर यश चोपड़ा के बर्थडे पर 27 सितंबर को रिलीज होगा। कटरीना कैफ ने यह जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी।

Katrina Kaif's Instagram Story

Katrina Kaif's Instagram Story

Also Read:

'कसौटी जिंदगी की 2' के नए प्रोमो में दिखी 'कोमोलिका' हिना खान की झलक, देखें Video

करण पटेल और एली गोनी को ऑफर हुआ था बिग बॉस 12, ये रहा सबूत

शिल्पा शेट्टी सिडनी एयरपोर्ट पर हुईं 'नस्लभेद' का शिकार, इंस्टाग्राम पर निकाली भड़ास

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement