Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. समीरा रेड्डी ने घटाया कई किलो वजन, अपने सफर में योग की भूमिका के बारे में की बात

समीरा रेड्डी ने घटाया कई किलो वजन, अपने सफर में योग की भूमिका के बारे में की बात

समीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने 92 किलो से सात किलो घटा लिया है और उनका मकसद आने वाले कुछ महीनों में अधिक फिट होना है।

Reported by: IANS
Published : Jul 10, 2021 07:20 am IST, Updated : Jul 10, 2021 07:20 am IST
sameera reddy weight loss yoga helped- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: REDDYSAMEERA समीरा रेड्डी ने घटाया कई किलो वजन, अपने सफर में योग की भूमिका के बारे में की बात

बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने वजन घटाने के अपने सफर में योग की भूमिका पर बात की है। समीरा इस साल दीवाली आने तक कुछ हद तक वजन घटाने की चाह रखती हैं।

समीरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "2020 को यूं ही जाने दिया और 2021 में अपने फिटनेस गोल पर सिर्फ पर ध्यान देना है। मैं अभी-अभी एक घंटा योग करके आई हूं। क्या मेरी तरह कोई और भी है, जो ऑनलाइन क्लासेज में इतना ही हांफता है और इतना ही पसीना बहाता है। आज हैशटैगफिटनेसफ्राइडे है और मैं एक मिशन पर हूं। 89.9 किलो से मैं 75 किलो के अपने रास्ते पर हूं। हमारे फ्राइडे मोटिवेशन के दरमियान जिस अधिक संख्या में लोग लिखकर यह बयां कर रहे हैं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं इसके बारे में जानकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। यह एक सामूहिक प्रयास है और हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। तो दोस्तों कैसा चल रहा है आपका हैशटैगफिटनेसमोटिवेशन हैशटैगलेट्सडूदिस।"

कोविड से रिकवर हो रही समीरा रेड्डी ने शेयर किया फिटनेस वीडियो

समीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने 92 किलो से सात किलो घटा लिया है और उनका मकसद आने वाले कुछ महीनों में अधिक फिट होना है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement