Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन ने बताया अनन्या पांडे से मिलता है बेस्ट फिल्मों और टीवी शो का सजेशन

वरुण धवन ने बताया अनन्या पांडे से मिलता है बेस्ट फिल्मों और टीवी शो का सजेशन

वरुण ने रविवार को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर एक सवाल जवाब सत्र का आयोजन किया, जहां एक फैन ने उनसे पूछा, "सर्वश्रेष्ठ फिल्म और टीवी शो का सुझाव आपको कौन देता है?"

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 30, 2021 05:23 pm IST, Updated : May 30, 2021 05:25 pm IST
वरुण धवन, अनन्या पांडे- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- KARAN JOHAR वरुण धवन, अनन्या पांडे

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने शेयर किया है कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं, जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्में और टेलीविजन शो के सुझाव देती हैं। वरुण ने रविवार को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर एक सवाल जवाब सत्र का आयोजन किया, जहां एक फैन ने उनसे पूछा, "सर्वश्रेष्ठ फिल्म और टीवी शो का सुझाव आपको कौन देता है?"

जिस पर वरुण ने अनन्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "क्या फरिश्ता (एंजेल इमोजी)।"

एक फैन ने वरुण से ये भी पूछा कि वो कौन सी डाइट फॉलो करते हैं।

अपने नाम की मटन की दुकान पर बोले सोनू सूद 'मैं शाकाहारी हूं'

जिस पर, अभिनेता ने जवाब दिया '' मैं 14 से 16 घंटों के लिए रुक रुक कर फास्टिंग करने की कोशिश के साथ 1 कॉफी, 2 अंडे का सफेद आमलेट और जई, 3 सब्जियां और चिकन, 4 मखाना, 5 सब्जियां और चिकन और ढेर सारा पानी पीता हूं।''

लॉकडाउन में क्या करते हैं वरुण? दूसरे से पूछा।

'घूरता हूं, उन्होंने चुटकी ली।

एक ने पूछा कि वह इन दिनों व्यस्त कैसे रह रहे हैं?

वरुण ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं भी सोचता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि मैं बहुत कुछ पढ़ने की कोशिश करता हूं, मैं कुछ फिल्में देखता हूं, प्लेस्टेशन खेलता हूं, कसरत करता हूं, मैं सभी को परेशान करता हूं।

एक ने पूछा क्या आपने 'फ्रेंड्स रीयूनियन' बहुत शो चर्चित देखा है?

कियारा आडवाणी बनीं 'जलपरी', बिकिनी में अंडरवॉटर स्विमिंग की फोटो शेयर करते ही हुई Viral

वरुण ने खुलासा किया कि उन्होंने देखा है और वे सुपर इमोशनल हो गए थे।

वरुण की बेस्ट फ्रेंड श्रद्धा कपूर हैं?

वरुण ने श्रद्धा के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, '' काश हम और हैंग कर पाते लेकिन हम एक महामारी में हैं।''

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण फिल्म 'जुग जुग जीयो' में नजर आएंगे। वह अभिनेता अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।

अभिनेता हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में अलौकिक थ्रिलर 'भेडिया' की शूटिंग भी कर रहे थे। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसमें कृति सेनन और दीपक डोबरियाल भी हैं।

'भेडिया' 14 अप्रैल, 2022 को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है। फिल्म को निरेन भट ने लिखा है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement