Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब सनी लियोनी हवा में लटके हुए भूल गईं अपनी लाइन्स

जब सनी लियोनी हवा में लटके हुए भूल गईं अपनी लाइन्स

 मंगलवार को पोस्ट की गई एक इंस्टाग्राम वीडियो क्लिप में, सनी केबल से बंधी हुई और एक स्टंट का प्रयास करती हुई दिखाई दे रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 08, 2021 08:32 pm IST, Updated : Jun 08, 2021 08:32 pm IST
सनी लियोनी - India TV Hindi
Image Source : SUNNY LEONE/INSTAGRAM जब सनी लियोनी हवा में लटके हुए भूल गईं अपनी लाइन्स

 

मुंबई: जब एक एक्शन पंच पैक करने और एक ही बार में अपनी लाइनें बोलने की बात आती है, तो सनी लियोनी का नाम बिल्कुल इस लिस्ट में आता है क्योंकि वे शूटिंग के दौरान बीच में ही अटक जाती हैं, अपनी लाइनें भूल जाती हैं। मंगलवार को पोस्ट की गई एक इंस्टाग्राम वीडियो क्लिप में, सनी केबल से बंधी हुई और एक स्टंट का प्रयास करती हुई दिखाई दे रही हैं, सीन में सनी को जमीन पर पड़े एक सह अभिनेता पर गिरना पड़ता है। केबल एडेड ड्रॉप सनी के उस आदमी से टकराने से पहले ही सनी रुक जाती हैं, क्योकिं सनी अपनी लाइनें भूल जाती हैं।

क्लिप में, वह अनिश्चित रूप से हवा में टंगी हुई दिखाई दे रही हैं, जब निर्देशक ने सनी को अपना संवाद बोलने के लिए कहा तो वह अपनी पंक्तियों को बोलना शुरू करती हैं और बीच में भूल जाती हैं।

सनी ने कैप्शन में लिखा, "आता मांझी सतकली" हालांकि उन्होंने यह साझा नहीं किया कि वह किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं।

उनके अन्य आगामी रोस्टर में मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'शेरो' और थ्रिलर श्रृंखला 'अनामिका' शामिल हैं। सनी पीरियड ड्रामा 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में भी नजर आएंगी।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement