Friday, March 29, 2024
Advertisement

'संस्कारी बापू' आलोक नाथ पर फेमस राइटर ने लगाया बलात्कार का आरोप

MeToo movement राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने टीवी जगत के दिग्गज स्टार और 'संस्कारी बापू' आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 09, 2018 12:53 IST
alok nath- India TV Hindi
alok nath

नई दिल्ली: #MeToo movement का असर भारत में हर तरफ देखने को मिल रहा है। तनुश्री और नाना पाटेकर के केस के बाद राइटर और फिल्ममेकर ने टीवी जगत के दिग्गज स्टार और 'संस्कारी बापू' आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले को पब्लिक के सामने खोलकर रख दिया है। बॉलीवुड के कई दिग्गज के नाम भी इसमें आ सकते हैं। साथ ही साथ डायरेक्टर विकास बहल, सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं।

मशहूर राइटर और फिल्ममेकर ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले को पब्लिक के सामने खोलकर रख दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने विस्तार से बताया है कि कैसे आलोक नाथ ने 1994 में एक पॉप्युलर शो में काम करने के दौरान उनके साथ रेप किया। हालांकि इस पूरी पोस्ट में राइटर ने आलोकनाथ का कहीं नाम नहीं लिया है। 

फेसबुक पोस्ट में राइटर ने लिखा, 'उसकी वाइफ मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। हम दोनों एक-दूसरे के घर के पास ही रहते थे और दोस्त भी कॉमन थे।उनमें से ज्यादातर थिअटर से थे। उन दिनों मैं एक टीवी के नंबर वन शो को प्रड्यूस कर रही थी और लिख भी रही थी। वह मेरे शो की लीड हिरोइन के पीछे पड़े थे, लेकिन उसकी उनमें दिलचस्पी नहीं थी। वह शराबी थे, बेशर्म थे और घिनौने भी..लेकिन वह उस दशक में टीवी के स्टार भी थे। इसलिए बुरे बर्ताव के लिए न सिर्फ उन्हें माफ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उन्हें और बुरा करने के लिए उकसाते रहते थे।

वह मेरी हिरोइन के साथ बदतमीजी करते जा रहे थे। नौबत यहां तक आ गई कि मेरे शो कि हीरोइन ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और हमने उन्हें शो से निकाल दिया। बाद में एक बार मुझे इस शख्स के घर एक पार्टी में बुलाया गया। उसकी वाइफ (जोकि मेरी खास दोस्त थी) शहर से बाहर थी। हम सभी दोस्तों का मिलना आम था, तो ऐसा कुछ हमने सोचा भी नहीं, लेकिन जैसे ही शाम होने लगी, मेरे ड्रिंक्स में कुछ मिला दिया गया और मुझे अजीब सा महसूस होने लगा। रात 2 बजे मैं उनके घर से निकली। किसी ने मुझे ड्रॉप करने के लिए नहीं कहा। मुझे महसूस होने लगा कि यहां ज्यादा देर तक रहना सही नहीं है। मैंने खाली सड़कों पर अकेले ही पैदल चलना शुरू कर दिया, जबकि मेरा घर दूर था...और फिर बीच रास्ते उन्होंने मेरा रास्ता रोक लिया।'

वह अपनी गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी रोककर मुझे मेरे घर ड्रॉप करने के लिए कहा। मैं विश्वास करके गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद मुझे हल्का-हल्का याद है। मुझे याद है कि और ज्यादा शराब मेरे मुंह में डाली गई और काफी हिंसा की गई। अगली सुबह मैं जब उठी तो मुझे काफी दर्द हो रहा था। मेरा सिर्फ रेप ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर और नृशंस व्यवहार किया गया। मैं अपने बिस्तर से उठ नहीं पाई। मैंने अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया, लेकिन सभी ने मुझे इसे भूलने और आगे बढ़ने की सलाह दी।'

और अब सबसे दर्दनाक हिस्सा..वह मुख्य वजह कि मैं क्यों अब तक चुप रही और क्यों अब तक कुछ भी खुलकर नहीं बोला। मैं जब नई सीरीज़ में काम कर रही थी तो मुझे इस शख्स ने अपने घर बुलाया और मैं फिर प्रताड़ित होने के लिए उसके घर चली गई। मुझे नौकरी चाहिए थी (क्योंकि मेरी कंपनी पहले ही बंद हो चुकी थी) और मैं उस नौकरी को छोड़ना नहीं चाहती थी क्योंकि मुझे पैसों की ज़रूरत थी...लेकिन इसके बाद मैंने नौकरी छोड़ दी..'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement