Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब इन 18 OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे फिल्में-वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

अब इन 18 OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे फिल्में-वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया है। इन प्लेटफॉर्म की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आखिर ये कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, इसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 14, 2024 12:51 IST, Updated : Mar 14, 2024 12:56 IST
OTT- India TV Hindi
Image Source : CANVA कॉन्सेप्ट इमेज

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को अश्लील और वल्गर कंटेंट प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कई चेतावनियों के बाद केंद्र ने इन प्लेटफार्मों पर देश भर में प्रतिबंध लगा दिया है। केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म ही नहीं, मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्मों से जुड़ी 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7 ऐप्स और Apple App Store पर 3 ऐप्स सहित) और 57 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इनमें कौन-कौन से ओटीटी प्लेट फॉर्म के नाम सामने आए हैं, उसकी लिस्ट आपको यहां देखने को मिलेगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट

  • ड्रीम फिल्म्स
  • वूवी
  • येस्समा
  • अनकट अड्डा
  • ट्राई फ्लिक्स
  • एक्स प्राइम
  • नियॉन एक्स वीआईपी
  • बेशर्म्स 
  • हंटर्स
  • रैबिट
  • एक्स्ट्रामूड
  • न्यूफ्लिक्स
  • मूड एक्स
  • मॉजफ्लिक्स
  • हॉट शॉट वीआईपी
  • फुगी
  • चिकूफ्लिक्स
  • प्राइम प्ले

इन प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। इस फैसले में कई और विभागों-मंत्रालयों से भी राय ली गई है। विभागों-मंत्रालयों का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे। ऐसे इन्हें हटाया जाना जरूरी था। कई बार दी गई वॉर्निंग के बाद भी इन प्लेटफॉर्म्स ने ऑबसीन कंटेंट नहीं हटाए। इसी वजह से अब इन्हें पूर्ण रूप से बैन किया गया है।

ये भी पढ़ें: JNU में दिखाई जा रही थी 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी', दो बार जानबूझकर काटी गई बिजली

शाहरुख खान के नक्शे-कदम पर चले हॉलीवुड सुपरस्टार एड शीरन, किंग खान के साथ किया रॉक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement