Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जेन-जी हसीनाओं को भी फैशन में किया फेल, 66 की 'मंजू देवी' की 65 हजारी डीपनेक ड्रेस देख भौचक्के फैंस

जेन-जी हसीनाओं को भी फैशन में किया फेल, 66 की 'मंजू देवी' की 65 हजारी डीपनेक ड्रेस देख भौचक्के फैंस

बॉलीवुड में सालों से अपनी अलग पहचान के साथ आगे बढ़ने वाली दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। अपने लुक्स से वो बी-टाउन ब्यूटीज को फेल करती हैं। हाल ही में उनका नया लुक चर्चा में आ गया है, जिसे देख फैंस भी हैरत में पड़ गए हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 05, 2025 11:05 am IST, Updated : Jun 05, 2025 11:53 am IST
neena gupta- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नीना गुप्ता।

66 की उम्र में जहां ज्यादातर लोग सादगी की राह चुनते हैं, वहीं नीना गुप्ता अपने अनोखे फैशन सेंस से सभी को चौंका रही हैं। नीना गुप्ता स्टाइल आइकन बन गई हैं और अपने क्रेजी लुक्स से नई नवेली हीरोइनों और जेन जी फैशन इंफ्लूएंसर्स को फेल कर रह हैं। हाल ही में उनका नया लुक सामने आया, जो टॉक ऑफ द टाउन बन गया और इस लुक में उन्हें देखने के बाद लोग उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि मंजू देवी (पंचायत में निभाए किरदार का नाम) तो डीवा निकली। ‘मेट्रो इन डिनो’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीना गुप्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल की कोई उम्र नहीं होती और अगर आत्मविश्वास हो तो उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है। इस खास मौके पर नीना को हाउस ऑफ मसाबा से एक बेहद स्टाइलिश और अब-वायरल ‘रण कफ्तान’ में देखा गया। 

कितनी है इस आउटफिट की कीमत

सफेद रंग का यह डीप नेक कफ्तान अपने फ्लोई कपड़े, बोल्ड सिल्हूट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट था। इसकी कीमत 65000 रुपये है और यह इस बात का जीता-जागता सबूत है कि क्लासिक और कंटेम्पररी का मेल कितना दमदार हो सकता है। नीना ने इस कफ्तान को मसाबा बिस्किट ब्रा के साथ स्टाइल किया, जिसमें छोटे-छोटे घरों की आकृति बनी हुई थी। ये एक दिलचस्प डिटेल है जो उनके लुक को और भी खास बना रही थी। उनका ये आउटफिट न केवल आरामदायक था बल्कि बेहद स्टाइलिश भी, एक ऐसा फ्यूजन जो कम ही देखने को मिलता है।

इस तरह लुक को बनाया और भी स्टाइलिश

नीना गुप्ता के इस लुक को और खास बनाया उनके शानदार एक्सेसरीज ने। उन्होंने हाउस ऑफ मसाबा x आम्रपाली के 18 कैरेट गोल्ड ‘पर्लविंड इयररिंग्स’ पहन रखी थीं। इसके साथ गोल्ड स्टड्स, मैचिंग कफ, सिल्वर वॉच और कई ब्रेसलेट्स ने उनके पूरे लुक को एक रॉयल फिनिश दी। जहां कई लोग एक उम्र के बाद फैशन में प्रयोग करना बंद कर देते हैं, वहीं नीना गुप्ता एक शानदार उदाहरण हैं कि आत्मविश्वास और खुद पर विश्वास से हर उम्र में ट्रेंडसेटर बना जा सकता है। वो न केवल अपने समकालीनों से बल्कि आज की जेन-जी एक्ट्रेसेस से भी कहीं अधिक फैशन-फॉरवर्ड नजर आती हैं।

यहां देखें पोस्ट

फैंस को भा गया नीना गुप्ता का ये स्टाइल स्टेटमेंट

नीना गुप्ता का यह बोल्ड, ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक हमें याद दिलाता है कि स्टाइल की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। 66 की उम्र में भी वो आज के फैशन वर्ल्ड में रूलबुक को तोड़ते हुए, अपनी अलग पहचान बना रही हैं और उनके फैंस को ये अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है। इसलिए ही एक्ट्रेस की जमकर तारीफें हो रही हैं। एक शख्स ने उनके इस लुक को देखने के बाद लिखा, 'ये आउटउिट तो नीना गुप्ता के लिए बना है, उनसे बेहतर शायद ही कोई कैरी कर पाता।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'इस उम्र में वो जिस तरह से खुद ट्रांसफॉर्म कर रही हैं वो काबिलेतारीफ है।' एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'नीना ग्रेसफुल हैं और इस आउटफिट को स्टाइल में कैरी कर रही हैं।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement