Thursday, July 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 24 का हीरो और 48 साल की हीरोइन, सीरीज में जब इंटीमेट सीन्स दिखे तो लोग हैरान रह गए, पॉपुलर रही कहानी

24 का हीरो और 48 साल की हीरोइन, सीरीज में जब इंटीमेट सीन्स दिखे तो लोग हैरान रह गए, पॉपुलर रही कहानी

5 साल पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एक सीरीज में हीरो और हीरोइन का रोमांस खूब सुर्खियां बटोरता रहा था। सीरीज में 24 साल के हीरो ने 48 साल की हीरोइन के साथ इंटीमेट सीन्स दिए थे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 18, 2025 13:16 IST, Updated : Jun 18, 2025 13:16 IST
Ishan Khattar and Tabu
Image Source : INSTAGRAM ईशान खट्टर और तब्बू

ओटीटी सीरीज 'अ सुटेबल बॉय' 5 साल पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और खूब तारीफें बटोरने में सफल रही थी। इस सीरीज की कहानी 1950 के दशक के भारत में सेट थी और इसके किरदार लोगों को खूब पसंद आए थे। सीरीज में लवस्टोरीज और विशाल भारत के भूभाग में रह रहे लोगों की जिंदगी में झांकने की कोशिश करती है। लेकिन इस सीरीज में हीरो और हीरोइन के इंटीमेट सीन्स खूब सुर्खियां बटोरते रहे थे। कहानी में 24 साल के हीरो ने 48 साल की हीरोइन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। इस रोमांस के क्लिप्स आज भी लोगों के बीच सुर्खियां बटोरते रहते हैं। 

मीरा नायर ने डायरेक्ट की थी कहानी

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था। कहानी बेहद दिलचस्प, गंभीर और सामाजिक तानेबाने के बीच रिश्तों के अहसासात को पर्दे पर उकेरती है। इसके साथ ही तत्कालीन भारत के तमाम सामाजिक परिस्थितियों पर भी प्रकाश डालती है। सीरीज में ईशान खट्टर, तान्या मणिकटला, तब्बू और माहिरा कक्कड़ जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। सीरीज की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी और खूब सुर्खियों में रही थी। ईशान खट्टर के लिए भी ये सीरीज करियर के शुरुआती उन चंद प्रोजेक्ट्स में से थी जिसने उन्हें बतौर एक्टर पहचान दिलाई। 

हिट रहा था तब्बू और ईशान का रोमांस

सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चित रहा था हीरो और हीरोइन का रोमांस। इस सीरीज में तब्बू 48 साल की थीं और ईशान 24 साल के थे। लेकिन दोनों के बीच ऑनस्क्रीन अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। दोनों ने पर्दे पर इंटीमेट सीन्स भी दिए थे जिनकी खूब चर्चा हुई थी। तब्बू ने इस सीरीज को करने के लिए तुरंत हां भी कर दिया था क्योंकि इसकी डायरेक्टर मीरा नायर थीं। ईशान ने भी इन सीन्स को लेकर अपना अनुभव शेयर किया था और बताया था कि उन्हें कोई असहजता नहीं हुई थी। आज भी इस सीरीज को नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन ऑरिजिनल सीरीज की लिस्ट में गिना जाता है। कहानी में भारत के समृद्ध कल्चर और संयुक्त परिवारों से सजा समाज भी देखने को मिलता है। 1950 के दौर में सेट इस कहानी को देखकर ऐसा लगता है कि बीते वक्त की सैर कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement