Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आराध्या-अबराम से लेकर तैमूर तक, इस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बच्चे, चुकाते हैं इतनी मोटी फीस

आराध्या-अबराम से लेकर तैमूर तक, इस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बच्चे, चुकाते हैं इतनी मोटी फीस

बॉलीवुड के स्टारकिड्स बचपन से लग्जरी लाइफ जीते हैं। ये सितारे आलीशान जिंदगी के साथ शानदार पढ़ाई भी करते हैं। आराध्या, तैमूर, अबराम जैसे कई और स्टारकिड्स किस स्कूल में पढ़ते हैं और उसकी फीस कितनी है, जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 20, 2025 14:40 IST, Updated : May 20, 2025 19:00 IST
Aaradhya bachchan Abram
Image Source : INSTAGRAM स्कूल में परफॉर्म करते आराध्या और अबराम।

बॉलीवुड के फिल्मी सितारे हमेशा अपनी महंगी कारों, आलीशान घरों और ब्रांडेड कपड़ों के मामले में सबसे आगे रहे हैं। उनकी लग्जरी से भरी जिंदगी के चर्चे हमेशा ही होते रहे हैं। जब बात आती है इन सितारों के बच्चों की तो वो भी बचपन से ही आलीशान जिंदगी जीते हैं। छोटी उम्र से ही उनके पास महंगी गाड़ियां, डिजाइनर कपड़े और गैजेट्स होते हैं। देश की बेहतरीन नैनी इनका ध्याव रखती हैं। यही नहीं ये बच्चे देश के सबसे शानदार और महंगे स्कूल्स में पढ़ाई करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि स्कूली शिक्षा पूरी करके के ये विदेश जाते हैं, जहां आगे की पढ़ाई करते हैं। वैसे क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड सितारों का सबसे पसंदीदा स्कूल कोई और नहीं बल्कि नीता अंबानी द्वारा स्थापित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है।

सितारों के बच्चों की रहती है चर्चा

यह स्कूल हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। एक तो यहां सितारों के बच्चे पढ़ते हैं और दूसरा इसके वार्षिक उत्सव की तस्वीरें वीडियो काफी वायरल होते हैं, जिसमें नामी सेलिब्रिटी अपने बच्चों की परफॉर्मेंस देखने पहुंचते हैं। अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें बॉलीवुड स्टार अपने बच्चों की तस्वीरें क्लिक करते और वीडियो बनाते दिखते हैं। बीते दो सालों से आराध्या की परफॉर्मेंस काफी चर्चा में रही। ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ उनकी परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। इतना ही शाहरुख खान भी अपनी फैमिली के साथ छोटे बेटे अबराम की परफोर्मेंट देखने गए थे। करीना के बेटे जेह और तैमूर का भी डांस सोशल मीडिया पर छाया रहा था। जेनेलिया-रितेश देशमुख और करण जौहर के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। 

इतनी है ट्यूशन फीस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस कितनी है, चलिए आपको बताते हैं। स्कूल की वेबसाइट के अनुसार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक अलग-अलग है। केजी से लेकर कक्षा 7वीं तक की एक साल की फीस करीब 1.70 लाख रुपये है। मासिक फीस की बात करें तो यह करीब 14,000 रुपये प्रति माह है। वहीं कक्षा 8 से 10 तक की सालाना फीस 5.9 लाख रुपये है। वहीं कक्षा 11 और 12 के लिए यह करीब 9.65 लाख रुपये है, लेकिन ये सिर्फ ट्यूशन फीस है। 

यहां देखें वीडियो

अलग से लगते हैं ये चार्ज

एक वित्तीय इंफ्लूएंसर आशना टोलकर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई रिपोर्ट के अनुसार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन फीस 8 से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष है। यह सिर्फ बुनियादी खर्च है। अगर किसी को लाइन में लगने से बचना है तो 50 लाख का डोनेशन भी लगता है। एलीट नेटवर्किंग इवेंट्स और विदेश यात्राओं के लिए 10 लाख रुपये हर साल लगता है। इसके अनुसार हर साल की फीस काफी ज्यादा है, जो किसी भी आम शख्स के लिए चुका पाना जरा भी आसान नहीं है। यही वजह है कि ये स्कूल सेलिब्रिटी और बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद बना हुआ है। 

नीता अंबानी ने खोला था ये स्कूल

इस स्कूल की स्थापना 2003 में नीता अंबानी ने की थी। नीता अंबानी एक स्कूल शिक्षिका थीं और उन्हें बच्चों के लिए सही शिक्षा के महत्व का पता था। स्कूल शुरू करने का उनका उद्देश्य बच्चों को दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों से शिक्षा दिलाना था। नीता अंबानी ने स्कूल का नाम अपने ससुर श्री धीरूभाई अंबानी के सम्मान में रखा। शाहरुख खान ने अपने सभी बच्चों, आर्यन खान और अबराम खान को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में भेजा है। अब उनका सबसे छोटा बेटा अबराम भी वहीं पढ़ रहा है। आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद राव खान भी इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या की पढ़ाई के लिए सबसे पहले इसी स्कूल को चुना था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement