Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की', फेमस एक्ट्रेस पर नौकरानी ने लगाया आरोप, बोली- कुत्तों की तरह ट्रीट किया

'निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की', फेमस एक्ट्रेस पर नौकरानी ने लगाया आरोप, बोली- कुत्तों की तरह ट्रीट किया

तेलुगु सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री डिंपल हयाती अब खुद पर लगे एक आरोप को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री और उनके पति पर हैदराबाद के फिल्मनगर पुलिस ने हाउस हेल्प के साथ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 01, 2025 05:36 pm IST, Updated : Oct 01, 2025 05:36 pm IST
dimple hayathi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DIMPLEHAYATHI डिंपल हयाती।

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के साथ आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस डिंपल हयाती के खिलाफ हैदराबाद के फिल्म नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है। डिंपल और उनके पति विक्टर डेविड पर उनके दो सर्वेंट्स ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस की एक हाउस हेल्प का आरोप है कि उन्होंने और उनके पति ने मिलकर उसका निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट भी की।

डिंपल हयाती और उनके पति के खिलाफ दर्ज हुआ केस

फिलहाल पुलिस ने डिंपल की नौकरानी की शिकायत पर उनके और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इंडिया टुडे के अनुसार, ओडिशा के रायगढ़ जिले की 22 वर्षीय प्रियंका बिबर ने प्रियंका और विक्टर पर आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने बंजारा हिल्स स्थित उनके वेस्टवुड अपार्टमेंट में काम करना शुरू किया है, तब से उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है। प्रियंका का कहना है कि ना तो उन्हें पर्याप्त खाना दिया जाता है और ना ही अच्छे से बर्ताव किया जाता है। कपल उनसे भर-भर कर काम कराता है और उनके साथ कुत्तों की तरह बर्ताव करता है।

डिंपल हयाती और उनके पति विक्टर पर आरोप

डिंपल हयाती की हाउस हेल्प प्रियंका ने अपने बयान में कहा कि, अभिनेत्री उस पर "तुम्हारी जिंदगी मेरे जूतों के बराबर भी नहीं है" जैसी अपमानजनक टिप्पणी भी करती हैं। इसके अलावा उन्हें अक्सर गालियां दी जाती हैं। 29 सितंबर को प्रियंका की डिंपल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद कपल ने उनके साथ बदसलूकी की और परिवार को मारने तक की धमकी दे डाली। प्रियंका ने जैसे ही ये सब रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल निकाला तो उसका फोन छीनकर तोड़ दिया गया।

डिंपल और विक्टर पर नौकरों के साथ मारपीट का मामला दर्ज

एएनआई के अनुसार, "तेलुगु अभिनेत्री डिंपल हयाती और उनके पति पर हैदराबाद के फिल्मनगर पुलिस स्टेशन ने ओडिशा के अपने दो नौकरों को कथित तौर पर परेशान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है: फिल्मनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर।"

डिंपल हयाती का अभिनय करियर

डिंपल हयाती के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह'अतरंगी रे', 'खिलाड़ी', 'वीरमे वागई सूदम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2017 में फिल्म 'गल्फ' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसकी IMDb रेटिंग 8.7 है। डिंपल के अलावा, इसमें शिव कार्तिक और चेतन मद्दीनेनी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement