Saturday, June 15, 2024
Advertisement

सिंघम 3: अजय देवगन ने की जम्मू-कश्मीर सरकार की तारीफ, कहा- 'हम आते रहेंगे'

रोहित शेट्टी ने बाजीराव सिंघम की एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फौजियों के बीच टशन दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं 'सिंघम 3' के अजय देवगन ने शूटिंग में मदद करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Updated on: May 24, 2024 14:25 IST
Ajay Devgn praised Jammu and Kashmir Government- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अजय देवगन

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम 3' के सेट से अजय देवगन की एक नई तस्वीर शेयर की हौ, जिसमें एक्टर का बाजीराव सिंघम लुक बहुत ही दमदार दिख रहा है। फोटो में अजय अपने कश्मीर शूटिंग शेड्यूल के दौरान राइफल, बैटल टैंक और कमांडो के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन का 'सिंघम 3' से पहला लुक सामने आ चुका है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस बीच अजय देवगन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें जम्मू-कश्मीर सरकार की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है।

अजय देवगन ने कश्मीर सरकार की तारीफ

इस वायरल वीडियो में अजय देवगन को जम्मू-कश्मीर सरकार की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, 'थैंक्यू सो मच कश्मीर फिल्म अथॉरिटी... शूटिंग के दौरान हमारी इतनी मदद करने के लिए बहुत सुंदर जगह है ये मैं उम्मीद करता हूं की यहां आता रहूं... थैंक्यू।' इस वीडियो में एक्टर अजय देवगन को पुलिस यूनिफॉर्म में दमदार अंदाज में देख सकते हैं।

बाजीराव सिंघम मचाएंगे तहलका

इससे पहले रोहित शेट्टी ने बाजीराव सिंघम के साथ कश्मीर शेड्यूल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही थी। कश्मीर में शूटिंग के दौरान अजय देवगन और रोहित शेट्टी को एसएसबी के जवानों से बात करते देखा गया। बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर अपने एंग्री कॉप कैरेक्टर में दिखने वाले हैं।

'सिंघम 3' की कास्ट

रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम 3' में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित, 'सिंघम अगेन', 'सिंघम' (2011) और 'सिंघम रिटर्न्स' (2014) के बाद तीसरी किस्त है। हालांकि, यह रोहित की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म होगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement