Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्ट्रीट प्रीमियर लीग' के सपोर्ट में दिखे अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर कर दी खिलाड़ियों को सीख

'स्ट्रीट प्रीमियर लीग' के सपोर्ट में दिखे अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर कर दी खिलाड़ियों को सीख

अक्षय कुमार ने सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर कर खिलाड़ियों को सीख दी है। बीते रोज अक्षय कुमार स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में शामिल हुए थे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 16, 2025 18:53 IST, Updated : Feb 16, 2025 18:53 IST
Akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने  बीते रोज इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) सीजन 2 के समापन से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ एक स्पष्ट तस्वीर साझा की। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को उनकी टीम माझी मुंबई की जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कैच से मैच जीते जाते हैं। मास्टर ब्लास्टर की ओर से मास्टरक्लास! सचिन, मिस्टर बच्चन और पूरी माझी मुंबई टीम को उनकी जीत पर बधाई। मेरे श्रीनगर वीरों हमारे द्वारा की गई लड़ाई पर बहुत गर्व है, हमारा दिन आएगा।' 

इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला

आईएसपीएल के दूसरे सीजन का फिनाले महाराष्ट्र के ठाणे में माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच खेला गया। अमिताभ बच्चन माझी मुंबई टीम के समर्थन में इस क्रिकेट कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्हें स्टेडियम के वीआईपी स्टैंड में सचिन तेंदुलकर के साथ सोफे पर बैठे देखा गया। इस खेल समारोह में श्रीनगर के वीर क्रिकेट टीम के मालिक अक्षय कुमार भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने काली धारीदार शर्ट और पैंट पहनी थी। उनके साथ उनका परिवार और दोस्त भी थे। जैसे ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के रोमांचक दूसरे सीजन का समापन हुआ, माझी मुंबई ने शनिवार को खचाखच भरे दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में श्रीनगर के वीर को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह टूर्नामेंट वास्तव में क्रिकेट प्रतिभा के चकाचौंध के अनुरूप था। आईएसपीएल की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मैच के अंत तक भारी भीड़ के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। किस्मत दोनों तरफ झूल रही थी इससे पहले कि आईएसपीएल के शुरुआती सीज़न की उपविजेता मुंबई आखिरकार अंकुर के विशाल छक्के के साथ घर पहुंच गई।

टेनिस लवर्स के लिए अहम रहा ये टूर्नामेंट

विज्ञप्ति में कहा गया है, 'हर छक्का, हर विकेट और मैदान पर हर गोता उन लाखों लोगों की भावना को प्रतिध्वनित करता है जो टेनिस बॉल से खेलते हुए बड़े हुए हैं। युवा बंदूकों की कच्ची ऊर्जा और अनुभवी प्रचारकों के उत्कृष्ट अनुभव को एक साथ लाते हुए, 20-दिवसीय टूर्नामेंट रोमांचक रोमांच और मनोरम संगीत प्रदर्शन का एक आदर्श सिम्फनी था।' इसमें कहा गया है कि आईएसपीएल कोर कमेटी के सदस्य सचिन तेंदुलकर द्वारा समर्थित टूर्नामेंट ताकत से मजबूत हो गया है। जिससे सपने देखने वालों को खुद को सुर्खियों में आने का मौका मिला है, जो कभी गलियों, मैदानों और गलियों में खेलते थे, जिससे साबित होता है कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement