अक्षय कुमार और राधिका मदान की नई फिल्म 'सरफिरा' 12 जुलाई को रिलीज हुई। अच्छी फिल्म होने के बावजूद इसने अक्षय के लिए सबसे कम ओपनिंग डे रिकॉर्ड किया। गौरतलब है कि 'सरफिरा' को कमल हासन की 'इंडियन 2' से उस समय बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिली जब प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी। फिल्मी भीड़भाड़ के चलते, दर्शक 'सरफिरा' देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसा लगता है कि अब मेकर्स के लिए यह एक हताश करने वाली स्थिति है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए मल्टीप्लेक्स चेन को एक ऑफर के साथ आना पड़ा।
अक्षय की फिल्म चलाने में लगे मेकर्स
मशहूर मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स पीवीआर ने 'सरफिरा' के दर्शकों के लिए एक अजीबोगरीब ऑफर की घोषणा की है, जो लोग इस फिल्म को थिएटर में देखने जाएंगे, उन्हें वैध टिकट के साथ एक कप चाय और दो समोसे मुफ्त मिलेंगे। ऑफर सिर्फ इतना ही नहीं है, बल्कि ऑर्डर के साथ एक लगेज टैग भी गिफ्ट में मिलेगा। इस ऑफर से साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर 'सरफिरा' के खराब प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश की जा रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.50 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ा सुधार देखने को मिला और फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
यहां देखें ऑफर
फिल्म के बारे में
'सरफिरा' साउथ इंडियन एक्टर सूर्या स्टारर 'सोरारई पोटरु' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता था। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म भी है। साउथ में हिट रही यह फिल्म नॉर्थ इंडियन दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पा रही है। 'सरफिरा' में अक्षय कुमार के साथ राधिका मदान और परेश रावल ने भी अहम भूमिका निभाई है। अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' भी फ्लॉप साबित हुई थी। अब वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।