Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दुल्हन बन गई थीं करिश्मा कपूर, पहुंचा ये सुपरस्टार, संजय कपूर के सामने चूमा हाथ, कभी तय थी दोनों की शादी

दुल्हन बन गई थीं करिश्मा कपूर, पहुंचा ये सुपरस्टार, संजय कपूर के सामने चूमा हाथ, कभी तय थी दोनों की शादी

करिश्मा कपूर की शादी एक यादगार पल था, इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। इस शादी में एक ऐसा एक्टर भी शामिल हुआ, कभी जिसकी शादी करिश्मा से तय थी। आज तक ये एक्टर कुंवारा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 21, 2025 6:15 IST, Updated : Jun 21, 2025 6:15 IST
Karisma Kapoor Sunjay Kapur
Image Source : INSTAGRAM करिश्मा कपूर और संजय कपूर।

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में रिश्तों की कहानियां जितनी रंगीन होती हैं, उतनी ही जटिल भी। ऐसी ही एक भावनात्मक कहानी है करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की, जो कभी एक-दूसरे के काफी करीब थे, लेकिन उनकी मोहब्बत मंजिल तक नहीं पहुंच पाई। बाद में करिश्मा की शादी संजय कपूर से हुई और इसी शादी के दौरान एक ऐसा लम्हा कैमरे में कैद हुआ जिसने सबका दिल छू लिया। अब इसकी एक झलक काफी वायरल हो रहा है और लोग इस बात पर गौर कर रहे हैं कि अक्षय खन्ना ने आज तक शादी नहीं की तो वहीं करिश्मा का रिश्ता भी नहीं चला और वो अपने पति से अलग होने के बाद अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं।

एक अधूरी मोहब्बत और एक नई शुरुआत

करिश्मा कपूर का नाम 90 के दशक में कई स्टार्स के साथ जोड़ा गया, लेकिन उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अक्षय खन्ना और अभिषेक बच्चन के साथ। अक्षय खन्ना के साथ करिश्मा की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी लोगों की नजरों में थी। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद करीब थे और रिश्ता शादी तक पहुंचने वाला था। रणधीर कपूर ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था, लेकिन करिश्मा की मां बबीता को यह रिश्ता पसंद नहीं आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बबीता नहीं चाहती थीं कि करिश्मा उस वक्त शादी करें जब उनका करियर बुलंदी पर था। इसके अलावा उन्हें अक्षय खन्ना की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर कुछ आपत्तियां थीं। नतीजन ये रिश्ता टूट गया और करिश्मा की जिंदगी ने दूसरी दिशा पकड़ ली।

Karisma kapoor, Akshaye khanna, Sunjay Kapur

Image Source : INSTAGRAM
करिश्मा कपूर, अक्षय खन्ना और संजय कपूर।

करिश्मा-संजय की ग्रैंड वेडिंग और अक्षय की मौजूदगी

29 सितंबर 2003 को करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से मुंबई के एक गुरुद्वारे में हिंदू और सिख रीतियों से शादी की थी। इसके बाद, मुंबई स्थित कृष्णा राज बंगले में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन हुआ। यह उस समय की सबसे चर्चित और ग्लैमरस शादियों में से एक थी, जिसमें बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। इस समारोह में एक खास मेहमान भी थे, अक्षय खन्ना। करिश्मा की जिंदगी में एक वक्त खास जगह रखने वाले अक्षय न सिर्फ शादी में शरीक हुए, बल्कि उन्होंने बेहद शालीनता और दिल से करिश्मा को शुभकामनाएं दीं। 

अक्षय ने दिखाया था अपना प्यार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने वीडियो में देखा गया कि गुलाबी लहंगे में सजी करिश्मा को अक्षय ने मिलते ही उनका हाथ थामा और आदरपूर्वक चूमा। यह पल भावनात्मक था, एक अधूरी मोहब्बत की तसल्लीभरी विदाई। अक्षय के साथ उनके भाई राहुल खन्ना और मां गीतांजलि खन्ना भी मौजूद थीं। यह दृश्य यह साबित करता है कि भले ही रिश्ता न टिक पाया हो, लेकिन इज्जत और अपनापन बना रहा। करिश्मा और अक्षय के बीच गहरी दोस्ती से उपजा यह रिश्ता भले ही सफल नहीं हुआ, लेकिन इसने दोनों के व्यक्तित्व की परिपक्वता को जरूर दिखाया। कहा जाता है कि करिश्मा अक्षय को एक बेहतरीन इंसान और दोस्त मानती थीं। वहीं अक्षय ने भी कभी उनके लिए बुरा नहीं कहा।

Karisma kapoor, Akshaye khanna

Image Source : INSTAGRAM
करिश्मा और अक्षय।

अधूरा रह गया ये रिश्ता

इस शादी के बाद करिश्मा का जीवन नई दिशा में बढ़ा, हालांकि संजय कपूर से उनका रिश्ता ज्यादा समय नहीं टिक सका और 2016 में उनका तलाक हो गया, लेकिन उस वक्त की यह कहानी, खासकर अक्षय खन्ना की गरिमामयी मौजूदगी और शुभकामनाएं, बॉलीवुड की उन चुपचाप गुजरती मोहब्बतों में से एक बन गई, जिसे याद किया जाता है, शांति, सम्मान और एक अधूरे लेकिन खूबसूरत रिश्ते की तरह।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement