
सोशल मीडिया पर अब सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं। आलिया भट्ट, शाहरुख खान से लेकर आमिर खान जैसे सितारों की चाइल्डहुड फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद है। वहीं ये फोटो एक ऐसी हीरोइन की है, जिसने डेब्यू करते ही बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। इस बच्ची की पहली ही फिल्म इस कदर हिट हुई कि ये इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई। लेकिन, बहुत ही जल्दी इनकी तकदीर ने करवट ली और लंबे समय के लिए ये अदाकारा फिल्मों से दूर रही। खूबसूरत और टैलेंटेड होते हुए भी इस एक्ट्रेस का करियर वो उड़ान नहीं भर सका, जिसकी इनसे उम्मीद थी। इसके दो सीरियस अफेयर्स और फिर ब्रेकअप ने इसके करियर को काफी प्रभावित किया। क्या आप इस बच्ची का नाम बता सकते हैं?
इकोनॉमिक्स में रहीं गोल्ड मेडलिस्ट
अगर आप अब भी इन्हें नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अमीषा पटेल हैं, जो एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल थीं। अमीषा इंडस्ट्री की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉमन स्कूल से पढ़ाई की और अपनी स्कूल की हेड गर्ल रहीं। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के बोस्टन में टफ्ट्स विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहां उन्होंने 2 साल बायो-जेनेटिक की पढ़ाई के इकोनॉमिक्स में स्विच कर लिया और गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
साल 2000 में किया डेब्यू
अमीषा पटेल ने साल 2000 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' में नजर आई थीं। अमीषा की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और उनके पास नई-नई फिल्मों की लाइन लग गई। इसके बाद वह 2001 में सनी देओल स्टारर 'गदर' में दिखाई दीं और ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही। लेकिन, इसके बाद अमीषा के करियर की रफ्तार धीमी होने लगी और इसी बीच वह डायरेक्टर विक्रम भट्ट के प्यार में पड़ गईं, जिसने उनके करियर को काफी प्रभावित किया।
जब अमीषा ने विक्रम भट्ट संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
अमीषा पटेल को शादीशुदा विक्रम भट्ट से प्यार काफी महंगा पड़ा था। वह विक्रम भट्ट से अपने रिश्ते के चलते न सिर्फ अपने परिवार से दूर हो गईं बल्कि उनका करियर भी काफी प्रभावित हुआ। इस बात का खुलासा करते हुए अमीषा ने विक्रम भट्ट से अपने रिश्ते को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया था। अमीषा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब उनकी मां को उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला था तो उन्होंने चप्पल से उनकी पिटाई कर दी थी।
विक्रम भट्ट से 5 साल चला रिश्ता
विक्रम भट्ट से अमीषा का अफेयर कुछ 5 साल तक चला, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। विक्रम भट्ट से अलग होने के बाद अमीषा का नाम लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कनव पुरी से जुड़ा, लेकिन अपने करियर के लिए अमीषा ने उनसे दूरी बना ली। हालांकि, ये बात और है कि अमीषा करियर फिर वो उड़ान नहीं भर सका, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। अमीषा का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, उन्होंने साफ कहा था कि उनके और रणबीर के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है। अमीषा ने 2023 में 'गदर 2' से कमबैक किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।