Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIT से ग्रेजुएट, फिर रणबीर कपूर की फिल्म से मारी एंट्री, कहलाते हैं क्लासी स्टार, अब 7 साल बड़ी हसीना से भिड़ा टांका

IIT से ग्रेजुएट, फिर रणबीर कपूर की फिल्म से मारी एंट्री, कहलाते हैं क्लासी स्टार, अब 7 साल बड़ी हसीना से भिड़ा टांका

आईआईटी से पढ़ाई करके अपनी अलग पहचान बनाने वाला एक्टर अब बॉलीवुड का क्लासी स्टार बन गया है। ओटीटी की दुनिया में ये एक्टर लगातार शानदार काम कर रहा है। अब एक्टर का नाम दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं 7 साल बड़ी एक्ट्रेस से जुड़ गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 23, 2025 13:11 IST, Updated : May 23, 2025 13:14 IST
amol parashar
Image Source : INSTAGRAM अमोल पराशर।

हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' को दर्शकों से भरपूर प्यार और तारीफ मिल रही है। यह शो ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था और उसमें कार्यरत डॉक्टरों को आने वाली चुनौतियों पर केंद्रित है। मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं अमोल पाराशर, जिनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, विनय पाठक और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस शो की काफी चर्चा है ओर ये नंबर वन बन गया है। इसे IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है। 

रणबीर कपूर की फिल्म से किया डेब्यू

डॉक्टर प्रभात के किरदार में अमोल पाराशर की परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। अमोल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से की थी, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वह 'बबलू हैप्पी है' और 'ट्रैफिक' जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2016 में आई वेब सीरीज 'ट्रिपलिंग' से मिली, जिसमें उन्होंने चितवन के अनोखे और मजेदार किरदार को निभाया था। इस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वह सीरीज के बाकी सीजन्स में भी नजर आए।

आईआईटी से की पढ़ाई

समय के साथ अमोल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक भरोसेमंद चेहरा बन गए। उनकी हालिया फिल्में जैसे 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे', 'सरदार उधम', 'कैश', '36 फार्महाउस' और 'स्वीट ड्रीम्स' इस बात का सबूत हैं। उन्होंने हाल ही में 'कुल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंग' और 'ग्राम चिकित्सालय' जैसे दो वेब शो में अभिनय किया, जो जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहे हैं। 17 सितंबर 1986 को जन्मे अमोल पाराशर ने IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने ZS एसोसिएट्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी थी। करियर की शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन ओटीटी से उन्हें असल पहचान मिल गई है। 

Amol Parashar, gram chikitsalay

Image Source : INSTAGRAM
कोंकणा सेन शर्मा और अमोल।

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे अमोल

पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरों के मुताबिक अमोल पराशर इन दिनों अपनी 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की को-स्टार कोंकणा सेन शर्मा को डेट कर रहे हैं। कोंकणा इससे पहले अभिनेता रणवीर शौरी से शादी कर चुकी हैं, जिनसे उनका एक बेटा हारून है। अमोल और कोंकणा के बीच लगभग 7 साल का उम्र का फासला है। हाल ही में 'ग्राम चिकित्सालय' की स्क्रीनिंग पर यह जोड़ी पहली बार एक साथ पब्लिक में नजर आई, जिससे उनके रिश्ते की अटकलें और तेज हो गईं। कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि दोनों अक्सर साथ वक्त बिता रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement