Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दूध सी सफेद हसीना का दीवाना हो गया था दाऊद इब्राहिम, मजनू बनकर करता था पीछा, फिर रातों-रात छूमंतर हुई एक्ट्रेस

दूध सी सफेद हसीना का दीवाना हो गया था दाऊद इब्राहिम, मजनू बनकर करता था पीछा, फिर रातों-रात छूमंतर हुई एक्ट्रेस

बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि कोई कलाकार एक हिट फिल्म से रातोंरात स्टार बन जाता है, लेकिन फिर अचानक ही सुर्खियों से गायब हो जाता है। ऐसी ही एक हसीना था, जिस पर दाऊद का साया पड़ा और वो अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गई।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 20, 2025 02:53 pm IST, Updated : Oct 20, 2025 02:53 pm IST
Dawood Ibrahim, Veerana, jasmine dhunna- India TV Hindi
Image Source : AP, STILL FROM FILM दाऊद इब्राहिम और जैस्मिन धुन्ना।

बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का साया था और दाऊद इब्राहिम का सिक्का चलता था। फिल्मी सितारे दाऊद के आगे झुके रहते हैं। कई हसीनाओं पर दाऊद का दिल आया, कई उससे दिल लगा बैठी तो कई ऐसी भी थीं, जो उससे दूर भागती रहीं। आज ऐसी ही एक हीसान के बारे में आपको बताएंगे जो रातोंरात इंडस्ट्री से गायब हो गईं। ऐसी ही एक रहस्यमयी अभिनेत्री थीं जैस्मीन धुन्ना, जिन्हें 1988 की हॉरर फिल्म वीराना से जबरदस्त पहचान मिली। लेकिन जैसे ही उनकी लोकप्रियता बढ़ी, वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं। आज भी उनकी गुमशुदगी को लेकर कई कहानियां और अटकलें सामने आती रहती हैं। लोग जानना चाहते हैं, वो अब कहां हैं, कैसी जिंदगी जी रही हैं और क्यों उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली?

वीराना से मिली शोहरत

'वीराना' रामसे ब्रदर्स (श्याम और तुलसी रामसे) द्वारा निर्देशित, एक लो-बजट हॉरर फिल्म थी, जिसकी लागत केवल 60 लाख रुपये थी। इसके बावजूद, फिल्म ने करीब 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की और उस समय की सबसे चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक बन गई। जैस्मीन ने इसमें एक रहस्यमयी, डरावनी और मोहक महिला की भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों को आज भी याद है। उनकी सुंदरता और मिल्की ब्यूटी वाली छवि ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। बहुत कम लोगों को पता है कि जैस्मीन ने महज 13 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। हातिम ताई, सरकारी मेहमान और तलाक जैसी फिल्मों में उन्होंने छोटी भूमिकाएं निभाईं। लेकिन वीराना के बाद उनका करियर जैसे ठहर सा गया। उन्होंने न तो कोई नई फिल्म साइन की, न ही मीडिया या पब्लिक इवेंट्स में नजर आईं।

यहां देखें वीडियो

अंडरवर्ल्ड और दाऊद इब्राहिम से जुड़ी अफवाहें

जैस्मीन की अचानक गुमशुदगी के पीछे की सबसे चर्चित कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद जैस्मीन के दीवाने थे। कहा जाता है कि वो जहां भी जाती थीं, दाऊद या उसके आदमी वहां पहुंच जाते थे। उन्हें महंगे गिफ्ट भेजे जाते थे और लगातार संपर्क में आने की कोशिशें की जाती थीं। जैस्मीन को यह सब काफी असहज करने लगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें धमकियां भी मिलने लगीं। इस तनाव और डर के माहौल में उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूरी बनानी शुरू कर दी और अचानक ही गायब हो गईं।

आज कहां हैं जैस्मीन?

जैस्मीन की गुमनामी ने तमाम कयासों को जन्म दिया। कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने देश छोड़ दिया, तो कुछ का कहना है कि वो अंडरवर्ल्ड के डर से खुद को समाज से काट चुकी हैं। हालांकि, वीराना में उनके सह-कलाकार हेमंत बिरजे ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जैस्मीन अब अमेरिका में रहती हैं और एक सफल बिजनेसवुमन हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जैस्मीन का असली नाम जैस्मीन भाटिया है और उन्होंने एक एनआरआई राहुल तुगनैत से शादी कर ली है, लेकिन आज तक इन बातों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न तो उनकी कोई हालिया तस्वीर सामने आई है, न ही कोई इंटरव्यू या सार्वजनिक बयान।

ये भी पढ़ें: 'प्लीज टिकट खरीद लेना इस बार', 'दीवानियत' की रिलीज को बाकी है सिर्फ 1 दिन, हीरो ने अनोखे अंदाज में की अपील

गोद में बच्चे को उठा रहे थे जैकी, पीछे से आ रही थीं रकुलप्रीत, तभी चेहरे पर पड़ी लात, पीछे खड़े हंसते रहे ससुर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement