Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोद में बच्चे को उठा रहे थे जैकी भगनानी, पीछे से आ रही थीं पत्नी रकुलप्रीत, तभी चेहरे पर पड़ी लात, पीछे खड़े हंसते रहे ससुर

गोद में बच्चे को उठा रहे थे जैकी भगनानी, पीछे से आ रही थीं पत्नी रकुलप्रीत, तभी चेहरे पर पड़ी लात, पीछे खड़े हंसते रहे ससुर

बॉलीवुड के क्यूट कपल जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह अक्सर फैमिली के साथ वक्त बिताते हैं। हाल ही में दिवाली से एक दिन पहले जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह फैमिली के साथ डिनर करने निकले, फिर जो हुआ वो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 20, 2025 11:13 am IST, Updated : Oct 20, 2025 11:13 am IST
jackky bhagnani, rakul preet singh- India TV Hindi
Image Source : INSTANT BOLLYWOOD INSTAGRAM जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह।

दिवाली की धूम के बीच फिल्मी सितारे भी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। कोई फैमिली संग सेलिब्रेशन की तैयारियों में लगा है तो कोई साथ मिलकर डिनर कर रहे हैं। अब हाल ही में भगनानी फैमिली भी दिवाली से एक दिन पहले एक साथ डिनर पर निकली। पूरी फैमिली को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। फैमिली के साथ जैकी भगनानी और उनकी पत्नी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं। इस फैमिली टाइम के दौरान ही एक्ट्रेस एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं और ये सब पैप्स के कैमरे में कैद हो गया। अब आखिर एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ और उस दौरान जैकी भगनानी क्या कर रहे थे, इसकी झलक दिखाते हैं।

रकुल के चेहरे पर लगी बच्चे की लात

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरी भगनानी फैमिली एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी नजर आ रही है। तभी जैकी भगनानी थोड़ा सा आगे बढ़कर एक बच्चे को गोद में उठाने लगते हैं। इसी दौरान पीछे से रकुलप्रीत उनके पास जाने लगती हैं और ऐसे में बच्चे की लात सीधे उनके चेहरे पर लगती है। वो ऐसे में शॉक हो जाती हैं। ये सब पीछे खड़े जैकी भगनानी के पापा देखते रहते हैं और उनके चेहरे पर हंसी आ जाती है। इतने के बाद भी जैकी भगनानी रुकते नहीं, वो बच्चे को गोद में लिए शाहरुख खान स्टाइल पोज देते हैं। रकुल एक किनारे खड़ी ये देखती रह जाती हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने वाले खूब ठहाके लगा रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, 'बेचारी रकुल, कहीं उसके चेहरे पर जोर से चोट तो नहीं लगी।' एक अन्य शख्स ने लिखा है, 'जैकी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा, वो अपनी धुन में है।' एक यूजर ने लिखा, 'पीछे तो देखों ससुर जी हंस रहे हैं।' इस तरह के कई और कमेंट आपको देखने को मिल जाएंगे। वैसे इस ऊप्स मोमेंट को अगर नजरअंदाज करें तो दोनों एक साथ काफी प्यारे लगते हैं और हमेसा अच्छा वक्त गुजारते हैं। दोनों के बीच काफी प्यार है और इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाती है। दोनों अपनी लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की दोस्ती

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की प्रेम कहानी एक अनूठी शुरुआत से शुरू हुई। यह रिश्ता कोविड-19 महामारी के दौरान तब शुरू हुआ जब रकुल ने जैकी से एक बोतल वोडका उधार ली थी। रकुल और उनके भाई जैकी के घर PPE किट पहनकर पहुंचे, एक-दूसरे के हाथ सैनिटाइज किए और बोतल को भी सैनिटाइज किया। जैकी ने मजाक करते हुए कहा, 'दोनों आए, बोतल ली और मुझे बुलाया भी नहीं!' कुछ समय बाद, रकुल और उनके भाई फिर से जैकी के पास वोडका लेने पहुंचे, लेकिन इस बार रकुल, जैकी के लिए घर का बना खाना लाईं। यह स्नेहपूर्ण इशारा उनकी दोस्ती को गहरा करने का कारण बना। रकुल ने बताया कि उनकी और जैकी की दोस्ती वर्कआउट और फिटनेस के प्रति समान रुचियों से मजबूत हुई।

कैसे तय हुआ रिश्ता

2021 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। 2024 में उन्होंने गोवा में दो रीति-रिवाजों आनंद कारज (सिख रीति) और सिंधी विवाह के साथ शादी की। इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी से पहले उन्होंने जैकी से एक औपचारिक प्रपोजल की मांग की थी। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि मैं तब तक शादी के लिए नहीं चलूंगी जब तक तुम मुझे प्रपोज नहीं दोगे।' जैकी ने दिसंबर 2023 में उनके संयुक्त बैचलर पार्टी ट्रिप के दौरान उन्हें सरप्राइज प्रपोजल दिया, जिसमें भूमि पेडनेकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: 'रंग दे बसंती' की जिस फिरंगी 'सू' पर फिदा थे आमिर खान, रियल लाइफ में है ब्रिटिश गवर्नर की बेटी

दिवाली से ठीक एक दिन पहले परणीति चोपड़ा ने दी खुशखबरी, राघव चड्ढा बने पापा, जानें बेटा हुआ या बेटी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement