Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'रामायण' के लक्ष्मण ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, दुख-सुख के साथी से कराई मुलाकात

'रामायण' के लक्ष्मण ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, दुख-सुख के साथी से कराई मुलाकात

रामानंद सागर 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अपने दुख-सुख के साथी से फैंस को मिलवाया, जिसने उनका संघर्ष के दिनों में साथ दिया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 22, 2025 06:03 pm IST, Updated : Dec 22, 2025 06:03 pm IST
ramayan sunil lahri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SUNIL_LAHRI 'रामायण' के लक्ष्मण ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद

रामानंद सागर की 'रामायण' का नाम सुनते ही लोगों को इसकी कहानी और किरदार याद आ जाते है, जिसमें से कुछ आज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। उन्हीं में से एक लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी भी हैं, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने दुख-सुख के साथी के बारे में बताया है। सोशल मीडिया पर 'रामायण' के लक्ष्मण का ये नया वीडियो चर्चा में बना हुआ है। अभिनेता सुनील लहरी भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन रामायण की शूटिंग और कास्ट को लेकर हमेशा कुछ न कुछ अपडेट शेयर करते रहते हैं।

सुनील लहरी के दुख-सुख का साथी

'रामायण' के लक्ष्मण ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उस वक्त उनका एकमात्र सहारा कौन था। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम बात करने वाले टीवी के मशहूर एक्टर सुनील लहरी ने खुलासा किया कि उनके रिजेक्शन, काम की थकान और निराशा भरे दिनों में उनका साथी एक पुराने जमाने का टेप रिकॉर्डर था, जिसमें कैसेट चलाकर वे गाने सुनते थे और तनाव को दूर करते थे। वह इसे अपनी सबसे कीमती चीज में से एक मानते हैं, जिससे की नई-पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं।

तनाव को कैसे दूर करते थे 'रामायण' के लक्ष्मण

सुनील लहरी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं आपको मेरे उस साथी से मिलाने जा रहा हूं, जिसने मेरा संघर्ष के दिनों में बहुत साथ दिया और आज भी साथ है। लोगों से रिजेक्ट होने के बाद, तनाव और निराशा मन में घर बना लेती थी और ज्यादा काम की वजह से भी हमेशा थकान रहती थी। ऐसे में मेरे टेप रिकॉर्डर ने मेरा साथ किया... मैं हमेशा एक ही गाना चलाता था और वो था 'ओ राही चल'।' एक्टर ने आगे कहा, 'इस गाने ने कभी न थकने और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है और इसी वजह से आज मैं यहां हूं। ये गाना मुझे हमेशा कुछ नया करने की हिम्मत देता है।' वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मिलिये संघर्ष के दिनों के एक पुराने साथी से जो आज भी मेरे साथ है और उसके द्वारा मुझे प्रेरणा मिलती है।' यही बात उन्होंने अंग्रेजी में भी लिखी है।

ये भी पढे़ं-

कृष्णा अभिषेक की बीवी ने माधुरी दीक्षित का स्टाइल किया कॉपी, 32 सेकंड का डांस वीडियो मचा रहा धूम

16 साल बाद टूटा मशहूर कपल का रिश्ता, सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement