रामानंद सागर की 'रामायण' का नाम सुनते ही लोगों को इसकी कहानी और किरदार याद आ जाते है, जिसमें से कुछ आज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। उन्हीं में से एक लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी भी हैं, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने दुख-सुख के साथी के बारे में बताया है। सोशल मीडिया पर 'रामायण' के लक्ष्मण का ये नया वीडियो चर्चा में बना हुआ है। अभिनेता सुनील लहरी भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन रामायण की शूटिंग और कास्ट को लेकर हमेशा कुछ न कुछ अपडेट शेयर करते रहते हैं।
सुनील लहरी के दुख-सुख का साथी
'रामायण' के लक्ष्मण ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उस वक्त उनका एकमात्र सहारा कौन था। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम बात करने वाले टीवी के मशहूर एक्टर सुनील लहरी ने खुलासा किया कि उनके रिजेक्शन, काम की थकान और निराशा भरे दिनों में उनका साथी एक पुराने जमाने का टेप रिकॉर्डर था, जिसमें कैसेट चलाकर वे गाने सुनते थे और तनाव को दूर करते थे। वह इसे अपनी सबसे कीमती चीज में से एक मानते हैं, जिससे की नई-पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं।
तनाव को कैसे दूर करते थे 'रामायण' के लक्ष्मण
सुनील लहरी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं आपको मेरे उस साथी से मिलाने जा रहा हूं, जिसने मेरा संघर्ष के दिनों में बहुत साथ दिया और आज भी साथ है। लोगों से रिजेक्ट होने के बाद, तनाव और निराशा मन में घर बना लेती थी और ज्यादा काम की वजह से भी हमेशा थकान रहती थी। ऐसे में मेरे टेप रिकॉर्डर ने मेरा साथ किया... मैं हमेशा एक ही गाना चलाता था और वो था 'ओ राही चल'।' एक्टर ने आगे कहा, 'इस गाने ने कभी न थकने और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है और इसी वजह से आज मैं यहां हूं। ये गाना मुझे हमेशा कुछ नया करने की हिम्मत देता है।' वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मिलिये संघर्ष के दिनों के एक पुराने साथी से जो आज भी मेरे साथ है और उसके द्वारा मुझे प्रेरणा मिलती है।' यही बात उन्होंने अंग्रेजी में भी लिखी है।
ये भी पढे़ं-
कृष्णा अभिषेक की बीवी ने माधुरी दीक्षित का स्टाइल किया कॉपी, 32 सेकंड का डांस वीडियो मचा रहा धूम