भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को सूर्या एंड कंपनी ने 3-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें लगातार मौका मिला लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उसमें से एक नाम शुभमन गिल का भी था।
साउथ अफ्रीका सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले से नहीं आए रन
शुभमन गिल को इस सीरीज में तीन मैच खेलने का मौका मिला था। इन तीन मैचों में वह सिर्फ एक मुकाबले में दहाई के स्कोर तक पहुंच पाए। बाकी एक मैच में वह डक पर ही आउट हो गए। पहले मैच में शुभमन के बल्ले से 4 रन आए थे। दूसरे मुकाबले में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। तीसरे मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। वहीं चोट की वजह से वह चौथा और पांचवां टी20 मैच नहीं खेल पाए थे। इस तरह से इस सीरीज के तीन मैचों में वह सिर्फ 32 रन बना पाए थे।
साल 2025 में कैसा रहा शुभमन गिल का प्रदर्शन?
शुभमन गिल के लिए साल 2025 टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है। लेकिन टी20 इंटरनेशनल में इस साल उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं रहे हैं। एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त गया था। साल 2025 में शुभमन गिल के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में 291 रन आए हैं। उसके बाद से उन्हें लगातार मौके भी मिले लेकिन एक भी मैच में वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस खराब फॉर्म का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इस साल टेस्ट में गिल ने 9 मैचों में 983 रन बनाए। वहीं वनडे में उनके बल्ले से 11 मैचों में 490 रन आए।
शुभमन गिल को किया गया टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ। इस वर्ल्ड कप की टीम में शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है। उनके खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। अब शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं लंबे समय के बाद ईशान किशन की भी टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है।
यह भी पढ़ें
बड़ा ऐलान! शुभमन गिल टीम में हुए शामिल, कप्तान के नाम पर सस्पेंस
शुभमन गिल या संजू सैसमन, साल 2025 में T20I क्रिकेट में किसने बनाए ज्यादा रन; कोई नहीं लगा पाया शतक