Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल की इस टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, इस जगह भेजे जाएंगे गेंदबाज

आईपीएल की इस टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, इस जगह भेजे जाएंगे गेंदबाज

आईपीएल अगले साल मार्च के आखिर में शुरू होगा, इस बीच टीमों ने कमर कस ली है। एलएसजी के कुछ खिलाड़ी साउथ अफ्रीका जाकर वहां एसए20 के दौरान अपनी तैयारी करेंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 22, 2025 04:01 pm IST, Updated : Dec 22, 2025 04:11 pm IST
mohsin khan- India TV Hindi
Image Source : AP मोहसिन खान

IPL 2025: आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने में अभी करीब तीन महीने का वक्त है। अभी हाल ही में इसके लिए नीलामी हुई है। अब तय हो गया है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के​ लिए खेलेगा। इसबीच टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है। इसी के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने गेंदबाजों की तैयारी के लिए नई रणनीति अपनाई है, जो उनके काम आ सकती है। 

एलएसजी के कुछ खिलाड़ी जाएंगे साउथ अफ्रीका

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने​ खिलाड़ियों की आईपीएल तैयारी साउथ अफ्रीका में कराने की रणनीति बनाई है। जो भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं और ​किसी डोमेस्टिक टूर्नामेंट का भी हिस्सा नहीं हैं, उन्हें साउथ अफ्रीका भेजा जाएगा। दरअसल साउथ अफ्रीका में जल्द ही वहां का उनका टूर्नामेंट एसए20 शुरू होने जा रहा है। वहां ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे और कुछ न कुछ सीखकर वापस आएंगे। एसए20 में एलएसजी की टीम डरबन सुपर जायंट्स खेलती है। वहां आईपीएल के खिलाड़ियों को दुनियाभर के प्लेयर्स से मिलने का मौका मिलेगा, साथ ही कोच भी वहां रहेंगे।  

आवेश खान और मोहसिन खान के नाम आए सामने

जानकारी मिली है कि आवेश खान और मोहसिन खान जल्द ही साउथ अफ्रीका जा सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें तीसरा नाम नमन तिवारी का हो सकता है। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका उन्हीं खिलाड़ियों को भेजा जाएगा, जो बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट में नहीं हैं, ताकि किसी भी तरह के प्रोटोकॉल का उल्लंघन ना हो। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एलएसजी ने इसके लिए बीसीसीआई से परमीशन भी ले ली है। 

26 दिसंबर से हो रहा है एसए20 का आगाज

एसए20 का आगाज 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है और ये जनवरी के आखिर तक चलेगा। इस वक्त लांस क्लूजनर, टॉम मूडी और भरत अरुण जैसे दिग्गज डरबन सुपर जायंट्स के साथ रहेंगे। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी लगातार टीम के साथ रहकर कुछ ना कुछ सीखते रहेंगे, ताकि जब आईपीएल का आगाज हो तो खिलाड़ी खेलते हुए ही मैदान में पहुंचें। 

26 मार्च से हो सकती है आईपीएल की शुरुआत

आवेश खान और मोहसिन खान पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के मैदान पर नजर नही आए हैं, वो चोटिल रहे हैं। धीरे धीरे वे अपनी गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं। इस बीच अभी तक आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल का आगाज 26 मार्च से शुरू होगा। जल्द ही इसके शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें

क्या अभी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदल सकती है टीम इंडिया, समझ लीजिए ICC का नियम

टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला, नोट कीजिए सीरीज का शेड्यूल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement